---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के यमुना विहार में पिज्जा हट के बाहर फटा AC कंप्रेसर, 5 घायल

दिल्ली के यमुना विहार में पिज्जा हट के आउटलेट के बाहर मुख्य भवन परिसर में लगी थी। फायर विभाग की 3 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Sep 10, 2025 11:52

दिल्ली के यमुना विहार इलाके में बने पिज्जा हट के बाहर आउटलेट मुख्य भवन परिसर में आग लगी थी। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। फायर विभाग के मुताबिक, बीती रात उन्हें जानकारी मिली थी, जिसके बाद फायर की 3 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया था। इस घटना में 5 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल, स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, पिज्जा हट इंडिया ने इस पर आधिकारिक बयान दिया है कि कल की दुर्भाग्यपूर्ण आग पिज्जा हट, यमुना विहार रेस्टोरेंट के अंदर नहीं लगी थी।

यह आउटलेट के बाहर मुख्य भवन परिसर में लगी थी और अधिकारी मूल कारण की जांच कर रहे हैं। हमारे किसी भी ग्राहक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हमारे स्टोर टीम के सदस्य, जिन्होंने बहादुरी से आग पर काबू पाने में मदद की, घायल हुए, लेकिन समय पर उपचार के बाद अब ठीक हो रहे हैं। ग्राउंड पर मौजूद टीम अधिकारियों को उनकी जांच में पूरा सहयोग दे रही है।

---विज्ञापन---

कैसे लगी आग?

इस हादसे में 5 लोग झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात 8 बजे इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगी थी। जहां आग लगी वही पर सड़क के किनारे चाय की दुकान चलाने वाले ने अपनी दुकान का सामान रखा हुआ था। जिसमें गैस सिलेंडर भी था।

आग की चपेट में सिलेंडर आया और एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसके साथ ही वहां पर एक स्कूटी भी खड़ी थी। आग लगने से स्कूटी का पेट्रोल टैंक में भी ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में 5 लोग घायल घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

---विज्ञापन---

मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची

आग की सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका। हालांकि, हादसे के वक्त ऊपर दोनों फ्लोर खाली थे। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

आपको बता दें, इससे पहले दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एसी में आग लगने के बाद फ्लैट में धुआं भर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई है। खबर के मुताबिक, घर की पहली मंजिल पर मौजूद एसी में आग लगी, जिसके बाद पूरे घर में धुआं फैल गया। इस हादसे में एक कपल समेत 3 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में AC में लगी आग, सोते वक्त पति-पत्नी और बच्चे की मौत

First published on: Sep 09, 2025 07:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.