दिल्ली के यमुना विहार इलाके में बने पिज्जा हट के ग्राउंड फ्लोर पर AC के कंप्रेसर में ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। फायर विभाग के मुताबिक, बीती रात उन्हें जानकारी मिली थी, जिसके बाद फायर की 3 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया था। इस घटना में 5 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल, स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कैसे लगी आग?
इस हादसे में 5 लोग झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन पिज़्ज़ा हट के कर्मचारी है जबकि दो व्यक्ति राहगीर है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात 8 बजे इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगी थी। जहां आग लगी वही पर सड़क के किनारे चाय की दुकान चलाने वाले ने अपनी दुकान का सामान रखा हुआ था। जिसमे गैस सिलेंडर भी था।
आग की चपेट में सिलेंडर आया और एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसके साथ ही वहां पर एक स्कूटी भी खड़ी थी। आग लगने से स्कूटी का पेट्रोल टैंक में भी ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में 5 लोग घायल घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची
आग की सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका। बता दें, बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पिज्जा हट है जबकि पहली मंजिल पर एक ऑफिस है और सेकेंड फ्लोर रिहायशी है। हालांकि, हादसे के वक्त ऊपर दोनों फ्लोर खाली थे। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
A blast occurred in the AC compressor on the ground floor of a food outlet in Yamuna Vihar late last night. The Delhi Fire Service received the call and immediately dispatched about three fire engines to the spot. Five people sustained injuries in the incident and were admitted…
— ANI (@ANI) September 9, 2025
आपको बता दें, इससे पहले दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एसी में आग लगने के बाद फ्लैट में धुआं भर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई है। खबर के मुताबिक, घर की पहली मंजिल पर मौजूद एसी में आग लगी, जिसके बाद पूरे घर में धुआं फैल गया। इस हादसे में एक कपल समेत 3 लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में AC में लगी आग, सोते वक्त पति-पत्नी और बच्चे की मौत