Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र संगठन ने कैंपस में आज प्रधानमंत्री मोदी पर बने BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की घोषणा की है। आशंका जताई जा रही है कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद से दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में भी हलचल मच सकती है। डीयू प्रशासन ने पुष्टि की है कि उन्होंने छात्र संगठनों द्वारा बुलाई गई ऐसी किसी भी स्क्रीनिंग और विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए एहतियाती उपाय किए हैं।
कांग्रेस की छात्र विंग नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), भीम आर्मी और कई अन्य छात्र संगठनों ने नॉर्थ कैंपस में आर्ट्स डिपार्टमेंट के बाहर आज शाम बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग का आह्वान किया है।
और पढ़िए – प्रधानमंत्री मोदी बोले- भारत में लोग औसतन 6 घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं, यही चिंता की बात
Join For the BBC Documentary Screening of "India : The Modi Question"
Tomorrow at 5PM ,at Art's faculty gate no 4, Delhi University---विज्ञापन---Bhim Army Student Federation, Delhi University#BBCdocumentry pic.twitter.com/fHEJKR12XA
— Ashutosh S Boddh (Vidrohi) (@ashu_vidrohi) January 26, 2023
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगा दिया गया है। उधऱ, केंद्र सरकार के निर्देश की अवहेलना करते हुए विपक्षी दलों के छात्र निकायों और युवा शाखाओं ने विभिन्न राज्यों में कॉलेज परिसरों में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग आयोजित करने की घोषणा की है।
और पढ़िए – परीक्षा पर चर्चा के दौरान PM मोदी बोले- समाजिक दबाव के कारण बच्चों से अपेक्षा समस्या है
मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने दावा किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए बिजली और इंटरनेट काट दिया था। वहीं, स्क्रीनिंग करने वाले छात्र संगठन ने स्क्रीनिंग के दौरान पथराव का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि डॉक्यूमेंट्री देखने के दौरान एबीवीपी सदस्यों ने उन पर हमला किया।
इसके बाद जामिया मिलिया इस्लामिया में बुधवार को 2002 के गुजरात दंगों पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन करने के आरोप में 13 छात्रों को हिरासत में लिया गया था। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें