---विज्ञापन---

साउथ कोरिया के शख्स को बिना रसीद दिए काटा 5 हजार रुपये का चालान, दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी सस्पेंड

Delhi Traffic Police: कोरियाई शख्स को बिना रसीद दिए 5 हजार रुपए का चालान काटने पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कोरियाई शख्स की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। मामले की जानकारी के बाद आरोपी ट्रैफिक […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 24, 2023 13:53
Share :
Delhi Traffic Police, Delhi Traffic Police constable, South Korean man, delhi traffic cop, korean man challan, delhi traffic cop suspended

Delhi Traffic Police: कोरियाई शख्स को बिना रसीद दिए 5 हजार रुपए का चालान काटने पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कोरियाई शख्स की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। मामले की जानकारी के बाद आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है।

कहा जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने साउथ कोरिय के शख्स को बिना रसीद दिए 5,000 का जुर्माना लगाया। कांस्टेबल की पहचान महेश चंद के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महेश चंद  को 5 हजार रुपये कैश लेते हुए देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

आरोप है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने 5000 रुपये कैश लेने के बाद साउथ कोरिया के शख्स को किसी तरह की रसीद नहीं दी। पूरा मामला साउथ कोरियाई शख्स की कार के डैशबोर्ड में लगे कैमरे में कैद हो गई। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बार शेयर किया गया है।

---विज्ञापन---

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बिठाई जांच

वीडियो के सुर्खियों में आने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच बैठा दी। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया कि सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए, वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है।

बता दें कि दक्षिण कोरियाई शख्स के यूट्यूब चैनल पर 1.34 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो करीब एक महीने पुराना है। वीडियो में महेश चंद को कोरियाई शख्स से ट्रैफ़िक उल्लंघन के लिए जुर्माना भरने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है। शख्स पहले 500 रुपये का नोट निकालता है, लेकिन फिर उसे बताया जाता है कि जुर्माना 500 रुपये नहीं बल्कि 5,000 रुपये है।

फिर कोरियाई शख्स बाकी की राशि निकालता है और पुलिसकर्मी को सौंप देता है। महेश चंद को कोरियाई व्यक्ति से हाथ मिलाने से पहले ठीक है, धन्यवाद कहते हुए सुना जा सकता है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दावा किया कि वह चालान की रसीद देने ही वाला था लेकिन कार मालिक वहां से चला गया।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Jul 24, 2023 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें