---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में 12 दिन के लिए बंद रहेंगी ये सड़कें, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi traffic advisory for Ramlila Dussehra September 2025: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वो इस दशहरा मेला के आसपास सड़कों पर जाने से बचें और वैकल्पिक रास्तों को इस्तेमाल करें। लोग जाम से बचने और अपने गंतव्य तक समय से पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ट्रैफिक का रियल टाइम अपडेट ले सकते हैं।

Author Written By: Amit Kasana Author Published By : Amit Kasana Updated: Sep 22, 2025 16:07
Delhi traffic advisory for Ramlila Dussehra September 2025, Netaji Subhash Marg closure during Delhi festivals 12 days, Alternative routes to avoid Delhi Gate traffic jam Ramlila, Parking options near Lal Quila for Dussehra mela visitors, Public transport tips during Delhi Ramlila road restrictions, Chatta Rail Chowk diversion plan for Dussehra celebrations
रामलीला मेले के चलते प्रमुख सड़कें रहेंगे बाधित

Delhi traffic advisory for Ramlila Dussehra September 2025: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रामलीला और दशहरा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। राजधानी के लाल किला ग्राउंड में 22 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक ये उत्सव चलेगा, मेले में हर साल बड़ी संख्या में लोगों पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कुछ प्रमुख मार्गों को डायवर्ट किया है और कुछ सड़कों पर वाहन पूरी प्रतिबंधित किए गए हैं।

इन सड़कों पर पूरी तरह ट्रैफिक रहेगा प्रतिबंधित

नेताजी सुभाष मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक भी वाहनों के आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।

---विज्ञापन---

इन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन

नेताजी सुभाष मार्ग बंद और आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ रहने की वजह से ट्रैफिक धीमा रहने की संभावना जताई गई है। नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट और छत्ता रेल चौक के आगे किसी भी रिक्शा या ऑटो रिक्शा को जाने की अनुमति नहीं होगी। यहां से व्यवसायिक वाहनों को आसपास के अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा

---विज्ञापन---

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अपील, सोशल मीडिया से लें अपडेट

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो इस दशहरा मेला के आसपास सड़कों पर जाने से बचें और वैकल्पिक रास्तों को इस्तेमाल करें। लोग जाम से बचने और अपने गंतव्य तक समय से पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ट्रैफिक का रियल टाइम अपडेट ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या दिल्ली के तिहाड़ जेल से हटाई जा सकती है अफजल गुरू की कब्र?

12 दिन इन मार्गों का करें प्रयोग

लोग दिल्ली गेट से राजघाट फिर शांति वन होते हुए हनुमान सेतु, केलाघाट और फिर छत्ता रेल जा सकते हैं। इसके अलावा सालिमगढ़ बायपास से राजघाट और फिर दिल्ली गेट का रास्ता खुला रहेगा।

दशहरा मेला में आने वाले लोग यहां खड़ा करें अपने वाहन

माधव दास पार्क, तिकोना पार्क, सुनहरी मस्जिद, परेड ग्राउंड, दंगल मैदान, ओमेक्स मॉल, चर्च मिशन रोड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लोगों को सलाह है कि वह मेटो, डीटीसी बस और सर्वानजिक वाहनों का प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब 10 लाख से कम में मिलेगा फ्लैट, DDA ने लॉन्च की नई योजना; जानें कैसे करें बुक?

First published on: Sep 22, 2025 04:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.