Delhi Taxi Driver Stole 20 lakh: दिल्ली से आजीबो- गरीब मामला सामने आया। जहां एक चोर के रुपये दूसरे चोर ने चुरा लिये। दरअसल मामला करोलबाग इलाके का है। मोबाइल स्क्रीन कारोबारी के यहां काम करने वाला एक कर्मचारी उनके कार्यालय से 35 लाख रूपये चुराकर फरार हो गया था। पांच अक्तूबर को करोलबाग के मोबाइल कारोबारी चमन देवास ने कार्यालय में चोरी होने की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका एक कर्मचारी सिरोही राजस्थान निवासी दिलीप पिछले चार महीने से उनके कार्यालय में काम कर रहा था।
तीन अक्टूबर को दिलीप कार्यालय से 35 लाख रुपये चुराकर फरार हो गया है। उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया है। काफी तलाश के बाद उसके नहीं मिलने पर कारोबारी ने शिकायत दर्ज कराई। करोलबाग थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के लिए पुलिस टीम ने आरोपी के परिवार वालों के नंबर सर्विलांस पर लगाये।
करोलबाग इलाके में मोबाइल स्क्रीन के कारोबारी का एक कर्मचारी उनके कार्यालय से 35 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि दिल्ली से राजस्थान ले जाने वाले टैक्सी चालक ने उसे बीयर पिलाकर उसके बैग से 20 लाख रुपये चुरा लिए। आरोपी के माध्यम से टैक्सी चालक की पहचान कर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
पैसे देखकर मन में लालच आ गया था
आरोपी दिलीप ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ महीने से करोलबाग में स्थित चमन देवास के मोबाइल स्क्रीन कार्यालय में काम करता था। तीन अक्टूबर को उसने आफिस की अलमारी में 35 लाख रुपये देखे तो उसके मन में लालच आ गया। उसने रुपये चुरा लिए। आरोपी ने चोरी करने के बाद करोल बाग से जयपुर के लिए एक टैक्सी किराए पर ले ली।
रास्ते में उसने अपने लिए एक आईफोन और टैक्सी ड्राइवर के लिए 40 हजार रुपये का एक सैमसंग फोन खरीदा। उसने एक नया सिम कार्ड भी लिया।इसके बाद उसने अपनी पत्नी से संपर्क किया। और कई जगह घूमता रहा, इस दौरान उसने करीब चार लाख रुपये खर्च कर दिये थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि टैक्सी ड्राईवर ने उसे रास्ते में बियर पिलाई। नशे के दौरान उसके बैग से 20 लाख रुपये चोरी कर लिए।
टैक्सी चालक ने चुराए 20 लाख रुपये
आरोपी के आधार पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर की जांच शुरु की। पुलिस ने उसके नंबर के जरिए टैक्सी ड्राइवर रजनीश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि दिलीप को ले जाने के दौरान उसके बैग में काफी रकम देखी। फिर उसने रास्ते में दिलीप के लिए तीन बियर खरीदी और उसे पिला दी। नशा होने के बाद उसने दिलीप के बैग से 20 लाख रुपये चुरा लिए। पुलिस ने ड्राइवर के पास से 17.5 लाख रुपये और इनोवा कार बरामद की। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सराय रोहिल्ला थाने में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।