राहुल प्रकाश, रोहिणी: दिल्ली के रोहिणी जिला की बेगमपुर थाना पुलिस ने तीन दिन के अंदर ब्लाइंड बर्गलरी को सुलझाकर 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 109 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 25 पैकेट फोन ईयर बड्स (Ear Buds), एक एलईडी टीवी और 2 गाड़ियों को बरामद किया है। दरअसल, 28 अक्टूबर को बेगमपुर पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए जानकारी मिली थी कि एक दुकान में चोरों ने धावा बोला है और लाखों के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए हैं। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया
इस वारदात के बाद पुलिस ने दुकान के आसपास के दर्जनों सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। साथ ही जो हाल ही में अपराधी जेल से छूटकर इस इलाके में आए थे, उनकी भी जानकारी जुटाई गई और आखिर में एक फुटेज में दो लोगों की पहचान की गई। फुटेज में बदमाश एक गाड़ी में सवार होकर जाते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद पुलिस द्वारा इन दोनों के आगे और पीछे के रूट पता करने के लिए 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया।
यह भी पढ़ें- विदेशी पक्षियों को भा रही है दिल्ली, हजारों मील का सफर तय कर पहुंचे कई प्रजाति के परिंदे
चोरी की गाड़ी से लूट करने आए थे बदमाश
पुलिस को गाड़ी की जानकारी निकालने पर पता चला कि बुद्ध विहार थाना इलाके से गाड़ी को कुछ दिनों पहले ही चोरी किया गया था और इसी गाड़ी में सवार होकर बदमाशों ने मोबाइल फोन दुकान से लाखों के फोन चोरी किए थे। आखिर में पुलिस को मुखबिर से इनपुट मिला बेगमपुर मोबाइल शॉप में हुई चोरी मामले का एक बदमाश काली माता मंदिर सेक्टर 37 रोहिणी के पास आने वाला है, जिसके बाद डीसीपी रोहिणी और ACP अरुण कुमार चौधरी की देख-रेख मे टीम तैयार की गई, जिस टीम को एसएचओ अरविंद कुमार लीड कर रहे थे। पुलिस ने ट्रैप लगाकर मौके से एक आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
कई वारदातों में हैं शामिल
आरोपी दीपक ने खुलासा किया बेगमपुर इलाके में हुई लाखो की चोरी मामले में वह शामिल है, जिस चोरी को उसके साथी विकास ने अंजाम दिया है। पुलिस ने दीपक के पास से 45 फोन बरामद किए हैं। वहीं, दीपक की निशानदेही पर विकास नाम के आरोपी को हेलीपोर्ट रोड से गिरफ्तार कर लिया। विकास के पास से 43 फोन बरामद किए गए। विकास ने पूछताछ में चंदन नाम के एक शख्स का जिक्र किया, जिसके बाद ACP अरुण की टीम ने तीसरी जगह पर रेड कर चंदन को 21 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले के आरोपी विकास पर 25 साल की उम्र में 22 मुकदमे दर्ज है, जिसमें एनडीपीसी, आर्म्स एक्ट, रॉबरी ओर स्नेचिंग जैसे मुकदमे दर्ज हैं। विकास बवाना इलाके का रहने वाला है। वहीं, आरोपी दीपक (33) पर 63 मुकदमे हैं, जिसमें आर्म्स एक्ट, रॉबरी ओर स्नेचिंग जैसे मुकदमे हैं और हाल ही में वह बेल पर बाहर आया था, जबकि तीसरे आरोपी चंदन पर 3 मुकदमें दर्ज हैं।