Delhi Robbery Video: दिल्ली में दंपति को लूटने की कोशिश कर रहे लुटरों की दरियादिली का अनोखा मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंदूकधारी लुटेरों को दंपत्ति के पास लूट के दौरान 20 रुपए मिले जिसके बाद उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए दंपति को उल्टा 100 का नोट थमाया और चलते बने।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शराब के नशे में धुत दो लोग बंदूक की नोक पर एक दंपत्ति को लूटने की कोशिश कर रहे हैं। जब लुटेरों को पता चला कि दंपति के पास मात्र 20 रुपये हैं तो उन्होंने कपल को उल्टा 100 को नोट थमा दिया।
दिल्ली पुलिस की @DCP_SHAHDARA टीम ने 2 रोब्बेर्स को गिरफ्तार किया है ..जिनके पास से 30 मोबाइल फोन Recoverd हुए है .Robbers came and paid money to the victims coz he was not having money and jewellery of gf was fake as per robbers. Heavily drunk 😂 @DelhiPolice #Delhi pic.twitter.com/b6RrIOXU2Y
— Ravi Jalhotra (@ravijalhotra) June 25, 2023
---विज्ञापन---
पुलिस ने की दोनों आरोपियों की पहचान
पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपियों की पहचान जीएसटी अकाउंटेंट देव वर्मा और निजी कंपनी के कर्मचारी हर्ष राजपूत के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उनकी पहचान के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी क्लिप का इस्तेमाल किया।
डीसीपी शाहधारा रोहित मीना ने कहा, “हमने अपराध में इस्तेमाल पिस्तौल, स्कूटर और 30 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। हमने उनके खिलाफ चार मामले दर्ज किए हैं और आगे की जांच जारी है।” सूत्रों के मुताबिक, जांच में पता चला कि लुटेरों का लक्ष्य गैंगस्टर नीरज बवाना के गैंग में शामिल होना था।