Delhi Puneet Khurana Suicide Case New Update: दिल्ली के पुनीत खुराना सुसाइड केस में नया अपडेट सामने आया है। दिल्ली पुलिस के हाथ पुनीत के मोबाइल से एक और वीडियो ऑडियो लगा है, जिसमें पुनीत अपने ससुर जगदीश पाहवा से बात करा है। इसके अनुसार, जगदीश पाहवा ने घर के बदले पुनीत को 2 करोड़ रुपये देने की बात की थी, लेकिन बाद में ससुर अपनी बात से मुकर गए। पुलिस के पास पास वह ऑडियो है, जिसमे ससुर अपनी बात से मुकर रहे हैं।
पुनीत के घर वालों के मुताबिक, घर पुनीत की पत्नी मानिका के नाम पर है। वीडियो 12 अक्टूबर 2023 का है और इस वीडियो में पुनीत के ससुर घर के बदले 2 करोड़ देने की बात कर रहे हैं, लेकिन बाद में पैसा देने से मुकर गए। पीड़ित परिवार के मुताबिक, पुनीत इन्ही बातों के चलते दबाव में रहता था। पुनीत के ससुर इसी तरह धमकी देते थे और बाद में खुद के किए वादे से मुकर जाते थे। पीड़ित परिवार के मुताबिक इस तरह के कई वीडियो पुलिस के लिए सबूत हैं, जा केस का मजबूत करेंगे।
यह भी पढ़ें:59 मिनट का वीडियो, 2 मिनट का ऑडियो, इंस्टाग्राम पोस्ट…दिल्ली के पुनीत खुराना सुसाइड केस में 5 बड़े अपडेट
16 मिनट दोनों फोन पर झगड़े
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के हाथ पुनीत और मनिका का एक ऑडियो लगा है। इसमें पुनीत और मनिका झगड़ा कर रहे हैं। यह ऑडियो क्लिप 31 दिसंबर की रात का ही है। देररात करीब 3 बजे दोनों ने फोन पर करीब 16 मिनट बात की और दोनों में खूब झगड़ा हुआ। ऑडियो में मनिका को कहते हुए सुना गया कि हमारा तलाक होने जा रहा है तो तुम्हे पूरा खर्चा देना होगा।
मनिका कह रही है कि मैं तुम्हारे बिजनेस में पार्टनर हूं तो हिस्सा देना होगा। बकाया पेमेंट क्लीयर करनी होगी। मैं तुम्हारी शक्ल तक नहीं देखना चाहती हूं। अगर मेरे सामने आए तो मुंह पर थप्पड़ मार दूंगी। तू लड़कियों से मिलता रहता है, तू अब मेरे लायक नहीं रहा, इसलिए छोड़ रही हूं। 59 मिनट के वीडियो में भी पुनीत खुराना ने अपनी और पत्नी मनिका के बारे में बात की है।