Delhi Pollution Critical Situation Delhi Fire Service: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण की प्रकोप जारी है। स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। हालातों को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने GRAP-IV स्टेज को लागू किया है। इसके बाद पूरे एनसीआर में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। उधर प्रदूषण की मार को कम करने के लिए दिल्ली फायर सर्विस ने कमान संभाल ली है। दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर फायर ब्रिगेड के टेंडरों द्वारा पानी का छिड़काव करते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविवार को प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली फायर सर्विसेज ने दिल्ली सरकार के साथ हाथ मिलाया है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी का छिड़काव कर रही हैं।
#WATCH | Delhi Fire Services joined hands with the Delhi Government in curbing pollution. Fire tenders sprinkle water in the Hotspot areas of the national capital. pic.twitter.com/J95H0HUJZl
— ANI (@ANI) November 5, 2023
---विज्ञापन---
11 गाड़ियां लगी हैं ड्यूटी पर
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि आज सुबह से हमने पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है। प्रारंभिक दौर में हमने 13 हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं, जिन पर हम तत्काल प्रभाव से काम कर रहे हैं। इसके बाद दिवाली के समय आग लगने की भी काफी घटनाएं होती हैं। उनके लिए भी खास तैयारी शुरू कर दी गई है। हमारे पास जो भी गाड़ियां (फायर टेंडर) हैं, उन्हें छोड़ दिया गया है। अभी 11 गाड़ियां ड्यूटी पर हैं।
#WATCH | Delhi: The air quality in Delhi is in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board.
(Drone camera visuals from Signature Bridge, shot at 4.30 p.m) pic.twitter.com/wsSGo4LEfy
— ANI (@ANI) November 5, 2023
मासूमों को प्रदूषण से कैसे बचाएं ?
◆ जहरीली हुई दिल्ली की हवा !@Pallavi_1818 | #DelhiPollution pic.twitter.com/F3cpncpFSH
— News24 (@news24tvchannel) November 5, 2023
GRAP की तीन स्टेज पहले ही लागू
बताया गया है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में है। इसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने क्षेत्र में एयर क्वालिटी और खराब होने से रोकने के लिए स्टेज I, II और III के बाद अब स्टेज IV तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है। ये स्टेज पूरे एनसीआर के लिए जारी की गई है।