---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 साल से फरार 1 लाख का इनामी हत्यारा नेपाल बॉर्डर से किया गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है. पिछले 8 साल से फरार चल रहे 1 लाख रुपये के इनामी हत्यारे को क्राइम ब्रांच टीम ने भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 15, 2025 18:11
Delhi News, Delhi Latest News, Delhi Police, Delhi Crime Branch, India Nepal Border, Delhi New Ashok Nagar, absconding accused, दिल्ली न्यूज, दिल्ली ताजा खबर, दिल्ली पुलिस, दिल्ली क्राइम ब्रांच, भारत-नेपाल बॉर्डर, दिल्ली न्यू अशोक नगर, फरार आरोपी
दिल्ली पुलिस

Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है. पिछले 8 साल से फरार चल रहे 1 लाख रुपये के इनामी हत्यारे को टीम ने भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी ने साल 2017 में अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी थी और इसके बाद नेपाल भाग गया था. दिल्ली क्राइम ब्रांच लगातार उसकी तलाश में लगी थी.

2017 में न्यू अशोक नगर में हुई थी हत्या

दिल्ली के न्यू अशोक नगर से साल 2017 से एक दिल दहला देने वाला केस सामने आया था. आरोपी अर्जुन कुमार उर्फ भोला ने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए दबाव डाला. इस पर उसकी दोस्त ने शादी करने से इंकार कर दिया था. शादी से इंकार करने पर आरोपी ने आपा खो दिया था और अपनी दोस्त की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिल्ली के ताज पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

नेपाल जेल से हुआ था फरार, पुलिस ने दबोचा

बताया गया है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अर्जुन कुमार उर्फ भोला नेपाल फरार हो गया था. आरोप है कि नेपाल में भी आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला की हत्या की घटना को अंजाम दे दिया था. जिसके बाद वह हत्या के आरोप में जेल चला गया था. नेपाल में आरोपी अर्जुन को 25 साल की सजा हुई थी. पिछले दिनों नेपाल में हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की जेल भी तोड़ दी थी. जिसके बाद आरोपी नेपाल की जेल से भाग निकला और नेपाल बॉर्डर पर पहुंचा था. दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने एक सूचना के आधार पर बिहार के रक्सौल बॉर्डर पर दबिश दी और आरोपी को दबोच लिया है. आरोपी पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम रखा था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उसे अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- प्रेशर कुकर से वार, हत्या के बाद नहाए हमलावर… हैदराबाद की सन्न कर देने वाली वारदात में पुलिस को मिली सफलता

First published on: Sep 15, 2025 04:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.