---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस की करतूतः काले धन को सफेद करने के बहाने बुलाते थे ऑफिस, फिर जेल का डर दिखा करते थे ठगी

Delhi Police Cheat Showing Fear Of Jail:  दिल्ली में पुलिस की मिलीभगत से काले धन को सफेद करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाश काले धन को सफेद करने का झांसा देकर बुलाते इसके बाद पुलिस को सूचना देते। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सारा कैश जब्त कर लेती। इसके […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 30, 2023 10:48
Share :

Delhi Police Cheat Showing Fear Of Jail:  दिल्ली में पुलिस की मिलीभगत से काले धन को सफेद करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाश काले धन को सफेद करने का झांसा देकर बुलाते इसके बाद पुलिस को सूचना देते। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सारा कैश जब्त कर लेती। इसके बाद बदमाश पुलिस की मिलीभगत से मुकदमे का डर दिखाकर बड़ा हिस्सा ऐंठ लेते थे। मामले में गुरुवार को शकरपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह है मामला

सुमित नाम के शख्स ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 31 जुलाई को उसके पास सिद्धार्थ नामक शख्स की काॅल आई थी कि अरविंद और आदित्य उनके ऑफिस आएंगे। सुमित के अनुसार सिद्धार्थ ने फोन पर बताया कि अरविंद और आदित्य 46 लाख रुपए लेकर आएंगे जिसे उसके खाते में आरटीजीएस करवाना है। लेकिन पैसे आरटीजीएस हो नहीं पाए तो सिद्धार्थ को काॅल कर रकम ले जाने को कहा। तभी 3 लोग उसके ऑफिस में आ धमके। उसमें से एक ने वर्दी पहन रखी थी। तीनों ने खुद को शकरपुर थाने का बताते हुए गैरकानूनी काम करने की बात कही।

---विज्ञापन---

22 लाख देकर थाने के बाहर उतार दिया

इसके बाद पूरी जिदंगी जेल में बिताने का डर दिखाकर तीनों पुलिस वाले कैश लेकर अरविंद और आदित्य को पकड़कर नीचे ले आए। इसके बाद पुलिसवाले अरविंद और आदित्य को गाड़ी में बैठाकर ले गए। सुमित ने इस घटनाक्रम की जानकारी सिद्धार्थ को दी तो उसने कहा कि पुलिसवाले अपने ही आदमी है। तुम्हारा हिस्सा मिल जाएगा। सुमित ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि अगले दिन अरविंद को काॅल किया तो उसने बताया कि पुलिसवालों ने उसे 46 में से 24 लाख रुपए लेकर शकरपुर थाने के बाहर उतार दिया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में सुमित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है इस कांड में कितने पुलिसवाले शामिल है। पुलिस इस मामले में चारो आरोपियों के अलावा आदित्य और अरविंद से भी पूछताछ करेगी। फिलहाल वो सभी की तलाश में जुटी है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 30, 2023 10:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें