New Delhi: दिल्ली पुलिस ने हाईटेक बंटी चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दिल्ली से 500 किमी दूर कानपुर में दबिश देकर उसे पकड़ने में सफलता पाई है। ये वही बंटी चोर है, जो बिग बॉस सीजन-4 में दिखाई दिया था और उसकी जिंदगी पर बॉलीवुड में ‘ओए लकी, लकी ओए’ फिल्म भी बन चुकी है।
ग्रेटर कैलाश में की थी दो चोरियां
जानकारी के मुताबिक बंटी चोर उर्फ सुपर चोर का असली नाम देविंदर सिंह हैं। दिल्ली पुलिस ने उसे कानपुर से गिरफ्तार किया है। उम्मीद की जा रही है कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बंटी चोर ने हाल ही में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में दो घरों से लाखों रुपये की चोरी की थी।
इतनी चोरियों का है बंटी चोर का रिकॉर्ड
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बंटी चोर उर्फ सुपर चोर के नाम से मशहूर देविंदर सिंह अकेले वर्ष 2012 तक 500 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने बंटी चोर को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा था।
इसके बाद तीन साल की सजा काटकर वह वापस आया और कभी चोरी न करने का दावा किया। इसके बाद वो बिग बॉस में भाग लेने के लिए पहुंच। वहां से आने के बाद फिर से एक चोरी की घटना हुई और सीसीटीवी फुटेज में फिर से बंटी चोर दिखा।
सिर्फ महंगी चीजों को ही चुराता था
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बंटी चोर अपने अलग अंदाज के लिए जाना जाता है। कहा जाता है कि वह सिर्फ महंगी चीजें ही चोरी करता है। सस्ती चीजों को चुराना वह अपनी शान के खिलाफ समझता है। उसका चोरी करने का तरीका भी अलग है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूल छोड़ने वाले बंटी ने कभी कोई संपत्ति नहीं खरीदी। वह सिर्फ पांच सितारा होटलों में रहता है।