---विज्ञापन---

Delhi Police: होली और शब-ए-बरात को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

Delhi Police: होली और शब-ए-बरात को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। किसी भी अनहोनी या फिर उपद्रव की आशंका को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव ने कहा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 6, 2023 12:31
Share :
Delhi Police, Delhi Police Alert,Delhi Police,Holika Dahan, Shab-e-Barat, Holi 2023, Holi

Delhi Police: होली और शब-ए-बरात को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। किसी भी अनहोनी या फिर उपद्रव की आशंका को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव ने कहा कि पर्व के दिन आवश्यकतानुसार पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जायेगी। जैसा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है, हम चाहते हैं कि होली के दौरान सभी दिल्लीवासी सुरक्षित और स्वच्छ रहें।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

एसएस यादव ने कहा कि काली फिल्म, ट्रिपल राइडिंग, कम उम्र में वाहन चलाने और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल पिकेट भी शराब की रैंडम चेकिंग करेंगे और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

दिल्ली पुलिस की ओर से सड़कों पर बाइक के साथ स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और संवेदनशील इलाकों में उचित सतर्कता बरतने को कहा गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शब-ए-बरात और होली दहन पर कोई सांप्रदायिक तनाव न हो।

एडवाइजरी में पहले की घटनाओं का भी है जिक्र

बता दें कि इस साल होली और शब-ए-बरात एक ही दिन पड़ रहे हैं। दिल्ली पुलिस के विशेष टास्क फोर्स की ओर से सभी 15 पुलिस जिलों को जारी एक एडवाइजरी में उन्हें 7-8 मार्च की रात के दौरान बाइक पर स्टंट करने वालों को रोकने के लिए धार्मिक नेताओं और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद लेने का निर्देश दिया गया है।

एडवाइजरी में पहले की घटनाओं का जिक्र है। कहा गया है कि 2019 में डबरी, खजूरी खास और जनकपुरी में शब-ए-बरात की रात कुछ लोगों ने वाहनों और घरों के शीशे तोड़ दिए थे, जिसके चलते मामले दर्ज किए गए थे। अफसरों की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी तरह के हंगामे की सूचना तुरंत अपने सीनियर अधिकारियों को दी जाए। एडवाइजरी के मुताबिक, पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Mar 06, 2023 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें