---विज्ञापन---

दिल्ली में 4 घंटे के लिए कपल ने बुक किया OYO रूम, बाद में कमरा खोला तो मिली दोनों की लाश

Delhi OYO Hotel Couple suicide: पूर्वोत्तर-दिल्ली डीसीपी जॉय टिर्की के अनुसार, होटल से एक हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसमें दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया था।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 28, 2023 11:32
Share :
दिल्ली में 4 घंटे के लिए कपल ने बुक किया OYO रूम, बाद कमरा खोला तो मिली दोनों की लाश

Delhi OYO Hotel Couple suicide: दिल्ली के मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार की रात एक ओयो होटल में महिला और एक पुरुष का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, होटल की तीसरी मंजिल में रूम नंबर 302 से रात करीब आठ बजे करीब इस कपल का शव बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस के अनुसार, मेरठ के रहने वाले सोहराब (28 साल) और लोनी में बसंत कुंज गली नंबर-10 निवासी आयशा ने दोपहर एक बजे होटल में चेक इन किया था।

पूर्वोत्तर-दिल्ली डीसीपी जॉय टिर्की के अनुसार, होटल से एक हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसमें दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया था। क्राइम टीम और FSL टीम मौके पर पहुंचकर आगे की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए: मां ने लेट खाना दिया तो कलयुगी बेटे ने पहले डंडे और दरांती से किया वार, गुस्सा शांत नहीं हुआ तो कर दिया आग के हवाले

4 घंटे के लिए कपल ने बुक किया OYO रूम

वहीं, बताया जा रहा है कि कपल ने आयो होटल का रूम 4 घंटे के लिए बुक किया था। मगर, जब वो बाहर नहीं निकले तो शाम 7 बजकर 45 मिनट पर होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन इसका कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौक पर पुलिस और उनकी मौजूदगी में कमरा खोला गया। जब कमरे में पुलिस की टीम दाखिल हई तो सोहराब नायलॉन को रस्सी से छत के पंखे से लटका हुआ पाया। जबकि आयशा बिस्तर पर मृत मिली। उसकी गर्दन पर चोट के निशान भी मिले। इसके साथ ही उसके बगल वाले बेड पर आधे पेज का सुसाइड नोट मिला। जिसमें दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया था।

---विज्ञापन---

महिला शादीशुदा थी और उसका एक लड़का और एक बेटी है

पुलिस ने बताया कि महिला शादीशुदा थी और उसका 9 साल का लड़का और 4 साल की बेटी है। वहीं, उसका पति मोहम्मद गुलफाम जिम प्रोटीन सप्लीमेंट बेचता है। पुलिस इस मामले के संबंध में उसके पति से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही मृत सोहराब के परिवार वालों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 28, 2023 12:39 AM
संबंधित खबरें