Delhi News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को पकड़ा। दोनों आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के अनुसार रोहिणी के जापानी पार्क के पास बदमाशों के आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाया और इंतजार किया। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों पकड़े गए। ये दोनों बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में शामिल थे।
#WATCH दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई फायरिंग में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 अपराधियों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से 2 पिस्टल और 6 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों अपराधी सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में शामिल थे। ये दोनों लॉरेंस बिश्नोई गिरोह… pic.twitter.com/QeWUt4F7CN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
---विज्ञापन---
सुबह तिहाड़ जेल में मारा गया गैंगस्टर टिल्लू
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की मंगलवार सुबह जेल में हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य पर लगा है। 24 सितंबर, 2021 को ताजपुरिया के दो सहयोगियों ने वकीलों की वेश में आए और जितेंद्र गोगी की दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोगी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो हत्यारों को अदालत कक्ष के अंदर पुलिस ने मार गिराया। उस वक्त ताजपुरिया पहले से ही किसी मामले में जेल के अंदर था। उसे हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था और वारदात के बाद उससे पूछताछ भी की गई थी।
यह भी पढ़ें: Karnataka Election: भीड़ में खड़ी बुजुर्ग सैनिटेशन वर्कर को प्रियंका ने अपने रथ पर बैठाया, पीएम मोदी को दी एक चुनौती