Delhi News: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बच्चों के लिए बड़ी पहल की है। सरकार ने गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए मस्ती की पाठशाला शुरू की है। इसका आयोजन दिल्ली के 150 स्थानों पर किया जा रहा है।
इस पाठशाला में बच्चों के लिए डांस, गेम और भारतीय संस्कृति से जुड़ी कई एक्टिविटी हैं। इतना ही नहीं, बच्चों को संस्कृत, उर्दू, नाटक, पेंटिंग और भांगड़ा डांस भी सिखाया जा रहा है। सरकार की ओर से कहा गया है कि इस पाठशाला के शुरू होने पर बच्चों से ज्यादा उनके माता-पिता खुश हैं।
बच्चों के साथ माता-पिता भी खुश
बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि मस्ती की पाठशाला से जुड़कर बच्चे काफी खुश हैं। पाठशाला के अलावा वे घरों पर भी इन विधाओं का अभ्यास कर रहे हैं। सरकार के इस कदम से बच्चों के साथ माता-पिता भी अति उत्साहित हैं। इन सेप्शन क्लासेस के अलावा बच्चों को होमवर्क भी दिया जा रहा है। सरकार की ओर से बताया गया है कि मस्ती की पाठशाला दिल्ली सरकार और पंजाबी एकेडमी ने मिलकर शुरू की है। .
अगली बार 300 की जाएगी पाठशालाों की संख्या
दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि इस बार सरकार की ओर से 150 स्कूलों में मस्ती की पाठशाला शुरू की गई है, जबकि अगली बार हमारा लक्ष्य इन पाठशालाओं की संख्या को 300 करने का है। ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इन पाठशालाओं से जुड़ें।