---विज्ञापन---

Delhi News: महिला यात्री के लिए डीटीसी बस नहीं रोकना ड्राइवर को पड़ा भारी; केजरीवाल सरकार सख्त, किया निलंबित

Delhi News: दिल्ली में एक मार्ग पर खड़ी महिलाओं के लिए डीटीसी की बस नहीं रोकना एक चालक को भारी पड़ गया है। मामले में की गई शिकायत के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने चालक को निलंबित कर दिया है। साथ ही साथ मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं। महिलाओं […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 19, 2023 16:10
Share :
Delhi News, DTC Bus, Kejriwal Govt, Delhi Govt, Delhi Hindi News
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi News: दिल्ली में एक मार्ग पर खड़ी महिलाओं के लिए डीटीसी की बस नहीं रोकना एक चालक को भारी पड़ गया है। मामले में की गई शिकायत के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने चालक को निलंबित कर दिया है। साथ ही साथ मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं।

महिलाओं ने की थी सरकार से शिकायत

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सिकंदरा रोड पर गुरुवार को एक स्टॉप पर खड़ी महिलाओं के लिए डीटीसी के चालक ने बस नहीं रोकी थी। इस पर महिलाओं ने दिल्ली सरकार से मामले की शिकायत की। इस शिकायत का केजरीवाल सरकार ने संज्ञान लिया। जिसके बाद तत्काल डीटीसी और डिम्ट्स के अधिकारियों के साथ परिवहन मंत्री ने बैठक की।

---विज्ञापन---

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

बैठक के दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने चालक की पहचान करते हुए उसे अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए हैं। बताया गया है कि परिवहन मंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है यात्री खासकर महिला यात्री को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

आज से होगा ये बदलाव

परिवहन मंत्री ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद कहा है कि दिल्ली में 200 से ज्यादा ट्रैफिक टीमों को तैनात किया जाएगा, जो सभी बस स्टॉप और बस टर्निमलों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा डीटीसी के ड्राइवर और कंडक्टरों की जांच के लिए भी टीमें लगाई जाएंगी। ये टीमें खासतौर पर ड्राइवर और कंटक्टरों के व्यवहार को देखेंगी।

---विज्ञापन---

दिल्ली की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: May 19, 2023 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें