---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली को दहलाने की धमकी के पीछे कहीं IS तो नहीं? पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा

DELHI NCR School Bomb Threat: दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में बम से उड़ा देने की धमकी वाला जो पत्र भेजा गया था। उस मामले में एक बड़े संगठन का हाथ हो सकता है। क्योंकि पुलिस की अब तक की जांच ऐसा ही इशारा कर रही है। पुलिस के अनुसार एक संगठन अपना प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए ऐसा कर भी चुका है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 1, 2024 22:02
Delhi Private Schools Bomb Threat
स्कूल का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।

DELHI NCR School Bomb Threat: दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में स्कूलों को बम से उड़ा देने का धमकी पत्र भेजा गया था। पुलिस को मामले की जांच में एक ईमेल एड्रेस को लेकर चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक जिस ईमेल आईडी से पुलिस को लेटर भेजा गया था, उसका नाम savariim@mail.ru है। सवारीइम यानी तलवारें टकराना अरबी भाषा का शब्द होता है। इसका इस्तेमाल 2014 में पहली बार सामने आया था, जब इस्लामिक स्टेट यानी आईएस दुनियाभर में इसके जरिए अपना प्रोपेगेंडा फैला रहा था। दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि ईमेल के पीछे आईएस है या कोई उसे बीच में ला रहा है? हो सकता है कि ये किसी की साजिश हो? माना जा रहा है कि इसमें पाकिस्तान का हाथ हो सकता है। क्योंकि आईएसआई की मदद से भारत के खिलाफ साइबर जंग की शुरुआत आईएस कर सकता है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले में धारा 120बी यानी साजिश और आईपीसी 506 यानी जान से मारने की धमकी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जांच काउंटर इंटेलिजेंस टीम की स्पेशल सेल करेगी। ईमेल के कंटेंट को एफआईआर में लिखा गया है। सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल एजेंसियों को शक है ISI के साथ चीन की भी साजिश हो सकती है। भारत मे पैनिक फैलाने के लिए एक शख्स यह सब नहीं कर सकता। सभी ऐंगल से जांच हो रही है।

दिल्ली में करीब 60 स्कूलों में विस्फोट करने की धमकी भरा ईमेल आया था। पैरेंट्स को जैसे ही स्कूलों की ओर से अलर्ट किया गया, तो गेट के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। अभिभावकों ने कहा था कि अगर सुबह ही स्कूलों को जानकारी थी, तो बच्चों को क्यों बुलाया गया? वहीं, पुलिस ने लोगों को पैनिक क्रिएट करने से बचने की सलाह दी थी।

बम निरोधक दस्ते ने चलाया तलाशी अभियान

नई दिल्ली में मयूर विहार के मदर मैरी, द्वारका के डीपीएस, संस्कृति स्कूल को भी ईमेल किया गया था। डीपीएस ने सुबह छह बजे ही पुलिस को बता दिया था कि मेल आया है। जिसके बाद प्रशासन की ओर से दमकल कर्मियों को भेजा गया था। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल में तलाशी अभियान चलाया था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR के किस-किस स्कूल को मिली धमकी, देखें लिस्ट

वहीं, स्कूल ने पैरेंट्स को मैसेज भेजा कि बच्चों को ले जाएं। जिसके बाद लोग स्कूलों में आने लगे। एक अभिभावक ने बताया कि बच्चों को ले जाएं, ये मैसेज मिला था। क्यों ले जाएं? ये नहीं बताया गया। उनका बेटा डीपीएस में पढ़ता है। कई अभिभावक ऐसे भी बताए गए हैं, जिन्होंने मैसेज देखा ही नहीं।

दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली सरकार ने भी धमकी के बाद स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। स्कूलों को आधिकारिक ईमेल समय पर चेक करने को कहा है। शिक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया है कि सभी स्कूल समय से पहले, दौरान या बाद में अपने संदेशों या ईमेल चेक कर लें। स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए उपाय किए जाएं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 01, 2024 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें