---विज्ञापन---

Delhi-NCR Weather: इस सीजन में पहली बार पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे, गुरुग्राम में 9.4 रहा टेम्प्रेचर

Delhi-NCR Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिन और सर्द हवाएं चलने से तापमान में और गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 18, 2022 12:56
Share :

Delhi-NCR Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिन और सर्द हवाएं चलने से तापमान में और गिरावट आएगी।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस के साथ इस मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जबकि गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Aaj Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ का इन राज्यों पर दिखेगा असर तो यहां होगी भारी बारिश, जानें IMD का अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश हिस्सों में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा और गिरने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने राजधानी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान जताया है।

---विज्ञापन---

गुरुवार को दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम था। इसी तरह, दिल्ली के पालम में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दूसरी ओर, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अभी भी ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार सुबह नौ बजे तक एक्यूआई 253 दर्ज किया गया।

अभी पढ़ें खतरा अभी टला नहीं; Delhi-NCR में प्रदूषण की स्थिति ‘खराब’, Noida में अगले तीन दिन रहें बेहद सावधान

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 293 (खराब श्रेणी में) है।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Nov 18, 2022 08:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें