Delhi Murder Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक युवक ने अपने ही माता-पिता, बहन और दादी की चाकू गोदकर हत्या कर दी। बुधवार सुबह पुलिस ने घटना की जानकारी दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के पालम इलाके में एक परिवार के चार सदस्यों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान 25 साल के केशव के रूप में हुई है।
"I returned home around 9.15-9.30pm. 10 minutes later, I heard my cousin Urvashi scream for help. I went upstairs & knocked on the door. We tried to break it open. My cousin Keshav called us out from inside & told us to go away, saying "it is a family matter": Kuldeep, a relative pic.twitter.com/UxeCjGsJRG
— ANI (@ANI) November 23, 2022
---विज्ञापन---
ड्रग एडिक्ट है आरोपी
कहा जा रहा है कि आरोपी ड्रग एडिक्ट है और कुछ दिन पहले ही वह रिहैब सेंटर से लौटा था। आरोपी केशव को तब गिरफ्तार किया गया था जब पीड़ितों के शव उनके पालम स्थित घर में खून के धब्बों के साथ पाए गए थे। पुलिस ने कहा कि अपने परिवार के चारों सदस्यों की गला काटकर हत्या की है। इसके लिए उसने किसी नुकीले हथियार का इस्तेमाल किया है। मृतकों के शरीर के अन्य हिस्सों पर भी वार के निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने कहा कि दीवाली के बाद से कथित तौर पर बेरोजगार था। वारदात के दौरान भी आरोपी ड्रग्स के नशे में था। मृतकों की पहचान आरोपी की दादी (75), पिता दिनेश (50), मां दर्शना और बहन उर्वशी (18) के रूप में हुई है।
अलग-अलग मिले चारों शव
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के माता-पिता के शव बाथरूम में मिले थे, जबकि उसकी बहन और दादी के शव अलग-अलग कमरों में मिले थे। वारदात के बाद भी आरोपी अपने घर में था।