---विज्ञापन---

Delhi MCD Elections 2022: जितनी सीट उससे 10 गुना लोगों ने किया नामांकन, अब देखेंगे किसकी किस्मत चमकेगी

Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली MCD चुनाव के लिए कुल 2585 नामांकन किए गए हैं। यहां 250 वार्ड पर चुनाव होने हैं। कुल सीट से 10 गुना अधिक लोगों ने नामांकन कर अपना दांव लगाया है। अब देखने यह होग कि किसने किस्मत चमकती है और कौन चुनाव लड़ अपनी जीत का परचम लहराता है। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 15, 2022 21:53
Share :
प्रतीकात्मक चिन्ह
प्रतीकात्मक चिन्ह

Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली MCD चुनाव के लिए कुल 2585 नामांकन किए गए हैं। यहां 250 वार्ड पर चुनाव होने हैं। कुल सीट से 10 गुना अधिक लोगों ने नामांकन कर अपना दांव लगाया है। अब देखने यह होग कि किसने किस्मत चमकती है और कौन चुनाव लड़ अपनी जीत का परचम लहराता है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि कुल 2585 नामांकन किए गए हैं। कुल 2021 उम्मीदवारों ने ने यह पर्चे दाखिल किए हैं। जिसमें से बीजेपी ने 423 और कांग्रेस ने 334 नामांकन किए हैं। इसके अलावा आप ने 492 और 507 लोगों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामंकन किया है।

---विज्ञापन---

 

बता दें नामांकन बीते 14 नवंबर की शाम खत्म हो गया था। राजधानी में अलग-अलग जिला अधिकारी कार्यालय में कुल करीब 68 जगहों पर नामांकन के लिए बूथ बनाए गए थे। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रयाशियों ने 250 वार्डों के लिए नामांकन किया है।

19 नवंबर तक नामांकन वापसी

250 सीटों पर कुल कितने लोगों ने नामांकन किया है। इसकी गणना की जा रही है। इन सभी सीटों पर 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और इसका रिजल्ट 7 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच और छंटनी 16 नवम्बर तक होगी। इसके बाद नामांकन वापस लेने की तारीख 19 नवम्बर है।

ऐसे होता है नामांकन

4 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे शाम तक मतदान किया जाएगा। नामांकन के दौरान सभी उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करते हुए रिटर्निंग अधिकारी के सामने दो शपथ पत्र फार्म नंबर 21 और फार्म 22 में आपराधिक मामलों की जानकारी सहित जमा करवाना होता है। इसके अलावा राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तरीय राजनीतिक दल के उम्मीदवारों के साथ एक प्रस्तावक वार्ड का निवासी को साथ रखना होता है। अगर राजनीतिक दल पंजीकृत नहीं है तो 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता पड़ती है। नामांकन के समय पांच हजार रुपए की जमानत राशि जमा करवानी होती है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 2500 रुपये जमा करने होते हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 15, 2022 09:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें