नई दिल्ली: दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चार दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले टिकट के बदले नोट मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक के साले समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारियों ने आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के सहायक विशाल पांडे, बहनोई ओम सिंह और एक अन्य व्यक्ति प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने कहा कि वार्ड नंबर 69 से आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने पार्टी से टिकट मांगा। उन्होंने कहा कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने उन्हें टिकट दिलाने के बदले 90 लाख रुपये की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने अखिलेश पति त्रिपाठी को 35 रुपये और वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता को 20 लाख रुपये घूस के रूप में दिए। उन्होंने कहा कि शेष 35 लाख रुपये सूची में नाम आने के बाद दिए जाने थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि सूची में नाम नहीं आने पर उसने विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले ओम सिंह से रुपये वापस लेने की गुहार लगाई।
शिकायतकर्ता ने बाद में एसीबी में शिकायत दर्ज कराई और सबूत के तौर पर पैसों के लेन-देन का रिकॉर्डेड वीडियो भी मुहैया कराया। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और मंगलवार को एक स्वतंत्र गवाह की मौजूदगी में शिकायतकर्ता के घर रिश्वत की रकम लेकर पहुंचे तीनों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद राशि को एसीबी ने जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एसीबी जल्द ही दोनों विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता से पूछताछ करेगी।