Delhi MCD By-Election 2025 Voting: दिल्ली में आज नगर निगम की 12 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है. वोटिंग ठीक साढ़े 7 बजे शुरू हुई, जो शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगी. वहीं 9.30 बजे तक का वोटिंग का आंकड़ा सामने आया है, जिसमें अभी तक 5.4 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक संगम विहार वार्ड में 9.44 फीसदी मतदान हुआ, वहीं सबसे कम वोटिंग ग्रेटर कैलाश वार्ड में 2.77 फीसदी हुई.
Till 9:30 AM, 5.40 per cent of votes were cast in the first two hours of voting in the MCD bypolls being held for 12 vacant seats. pic.twitter.com/pVirSj86EA
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 30, 2025
12 सीटों के लिए 53 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज करीब 7 लाख लोग करेंगे. वोटिंग के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच EVM मशीनों को 10 जगहों पर बने स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचा दिया जाएगा, जो 3 दिंसबर का मतगणना के दिन खुलेंगी और शाम तक विजेताओं का ऐलान होगा.
यह भी पढ़ें: Delhi MCD Bypolls: 2 दिन के लिए बदली दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग, कब-किस रूट पर किस समय चलेंगी ट्रेनें?
143 जगहों पर बने हैं मतदान केंद्र
दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. विजय देव ने बताया कि 12 सीटों के लिए मतदान के लिए 143 जगहों पर 580 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 24 जगहों पर बने 109 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हों, इसके लिए दिल्ली पुलिस के 2265 जवान पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. 580 होम गार्ड और CAPF की 13 कंपनियां भी तैनात की गई हैं. हर वार्ड में एक पिंक बूथ और एक माडल बूथ है. मतदान केद्रों पर मोबाइल जमा कराना होगा, जिसके लिए टोकन भी मिलेगा.
करीब 7 लाख लोग करेंगे मतदान
चुनाव आयुक्त ने बताया कि दिल्ली में आज कुल 6,99,537 में से 3,75,377 पुरुष और 3,24,108 महिला वोटर्स मतदान करेंगे. अन्य वोटर्स 52 हैं और 18 साल की उम्र के 4884 वोटर्स हैं. 85 साल से ज्यादा उम्र के 5916 और 80 साल से ज्यादा उम्र के 14471 वोटर्स हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं, वहां से चुने गए विधायक भी मतदान करेंगे. रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने से शालीमार बाग के वार्ड की सीट खाली हुई थी, इसलिए वे भी आज मतदान में हिस्सा लेंगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने ज्वॉइन की BJP
इन 12 सीटों पर हो रहे उपचुनाव
चांदनी महल, द्वारका-बी, ढिचाऊं कलां, नारायणा, मुंडका, संगम विहार-ए, दक्षिण पूरी, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, ग्रेटर कैलाश, विनोद नगर वार्ड
उपचुनाव में मुख्य मुकाबला BJP और आम आदमी पार्टी के बीच है. 12 में से 9 सीटें BJP और 3 आम आदमी पार्टी की थीं, इसलिए दोनों के बीच ही टक्कर है. वहीं कांग्रेस का फोकस संगम विहार से लेकर चांदनी महल तक की सीटों पर है.










