Delhi Liquor Scam Case ED Wants Arrest CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी की अटकलों के बीच मीडिया के सामने आए और भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंन कहा कि ईडी लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है।
केजरीवाल ने कहा कि 2 साल से इस मामले की जांच चल रही है आखिर अब क्यों ईडी पूछताछ के लिए बुलाना चाहती है? उन्होंने मीडिया से पूछा आप पिछले 2 साल से एक शब्द बार-बार सुन रहे हैं शराब घोटाला…। ईडी और सीबीआई पिछले 2 साल से मामले की जांच में जुटी है लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। अब भाजपा झूठे आरोप लगाकर मुझे पकड़ना चाहती है। मुझे मेरे वकीलों ने बताया कि सारे समन गैरकानूनी हैं।
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1742809002646614136
सिसोदिया-संजय सिंह इसलिए जेल में हैं
सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डाल दिया क्योंकि वे भाजपा में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी चल रहा है वह देश की स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं के हिसाब से ठीक नहीं है। केजरीवाल ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि मेरी एक-एक सांस, खून का एक-एक करता देश के लिए है। जी-जान से देश के लड़ रहा हूं। मुझे इस लड़ाई में आपका साथ चाहिए।
CBI ने मुझे 8 महीने पहले बुलाया था, मैं गया था। Lok Sabha चुनाव से ठीक 2 महीने पहले मुझे बुला रहे हैं।
BJP का मकसद जांच पूछताछ करना नहीं, मुझे Lok Sabha चुनाव में प्रचार करने से रोकना है।
पूछताछ के बहाने केजरीवाल को बुला लो, फिर गिरफ्तार कर लो, ताकि मैं प्रचार ना कर पाऊं।
— CM… pic.twitter.com/bK1JqCHzaB
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2024
बीजेपी भ्रष्टाचारियों को क्यों नहीं पकड़ रही। वे सीबीआई, ईडी के जरिए नेताओं को डरा धमकाकर अपनी पार्टी में शामिल करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकांश नेताओं को शराब मामले में झूठा केस बनाकर जेल में डाल दिया।
BJP मुझे गिरफ़्तार करना चाहती है
मेरी सबसे बड़ी सम्पति मेरी ईमानदारी है
ये फ़र्ज़ी मुक़दमों से मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं
इन्होंने मुझे समन भेजा है, मेरे वकीलों ने कहा है ये समन ग़ैर क़ानूनी है
मैंने विस्तार से इनसे जवाब माँगा है लेकिन इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया… pic.twitter.com/cLjZUfX0SM
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2024
वहीं उधर ईडी के लगातार समन जारी करने पर आप नेताओं ने कहा कि ईडी आज केजरीवाल के आवास पर रेड मार मार सकती है। वहीं उनकी गिरफ्तारी भी करवा सकती है। राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अगर ईडी को पूछताछ ही करनी है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को भेज सकती है।