Delhi Liquor Policy Case Update Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने आज सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया था। इससे एक दिन पहले ही सीएम 10 दिन की छुट्टी लेकर विपश्यना केंद्र चले गए हैं। ऐसे में वे आज एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाएंगे। अब केजरीवाल ने ईडी के समन का जवाब दिया है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि ईडी का समन पिछले समन की तरह गैर कानूनी है। मैंने अपना पूरा जीवन ईमानदारी से जिया है।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं हर कानूनी समन का सामना करने को तैयार हूं। मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं है। उन्होंने ईडी के समन को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने ईडी से मांग की है कि यह समन वापस लिया जाए।
Delhi CM Arvind Kejriwal responds to the ED summon issued to him in the Liquor policy case, "This ED summon is also illegal like the previous summon issued by the agency. ED should withdraw this summon as it is politically motivated. I have lived my life with honesty and… pic.twitter.com/rkaySNSR06
— ANI (@ANI) December 21, 2023
---विज्ञापन---
इससे पहले एजेंसी ने 2 नवंबर को समन भेजकर पेश होने के लिए कहा था लेकिन उस दिन भी वे पेश नहीं हुए। वे हर बार पेश होने की बजाय पत्र लिखकर जवाब देते हैं। 2 नवंबर को भी उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि मैं शराब नीति मामले में संदिग्ध हूं या गवाह। इसके बाद 19 दिसंबर को ईडी ने समन भेजा था। अब एजेंसी उन्हें एक बार फिर समन जारी करेगी। नियमों के अनुसार ईडी तब तक समन जारी करती रहती है जब तक संबंधित व्यक्ति मामले की जांच के लिए हाजिर नहीं हो जाते।
अप्रैल में हुई थी आठ घंटे की पूछताछ
दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल इससे पहले अप्रैल 2023 में ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। ईडी ने अपने ऑफिस में उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद बाहर आए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने जो भी सवाल पूछे मैंने सभी के जवाब दिये। ये पूरा घोटाला झूठा और राजनीति से प्रेरित है। हम कट्टर ईमानदारी पार्टी है। भाजपा वाले हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। हम मर जाएंगे लेकिन उन लोगों से समझौता नहीं करेंगे।