---विज्ञापन---

दिल्ली

New Delhi Stampede को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ और दिल्ली LG ने मौतों पर जताया दुख, बोले-पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना

Delhi LG VK Saxena tweets loss of lives due to stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में कुछ लोगों की मौत भी हुई है। इसकी पुष्टि तब हुई जब देर रात दिल्ली LG VK Saxena ने ट्वीट कर अपनों को खोने वाले परिवारों के लिए संवेदना जाहिर की।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 16, 2025 05:47
Delhi LG VK Saxena
दिल्ली एलजी वीके सक्सेना।

Delhi LG VK Saxena tweets loss of lives due to stampede: प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। ऐसे में राजधानी दिल्ली से भी भारी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आई है। महाकुंभ के लिए यहां से दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इस ट्रेन में सवार होने के लिए भारी संख्या में यात्री पहुंच गए। इस कारण प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ मच गई और कई यात्री घायल हो गए और कई यात्री बेहोश हो गए। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस भगदड़ में जान-माल के हानी होने की बात कही है। वहीं, एलएनजेपी अस्पताल के मुख्य कैजुअल्टी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना में 3 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 अन्य घायल हैं।

रक्षा मंत्री क्या बोले?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

---विज्ञापन---

दिल्ली के उपराज्यपाल क्या बोले?

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस घटना को लेकर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को नियंत्रित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा है। मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं।

रेलवे डीसीपी का बयान

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रेलवे, केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में 15 लोग घायल हो गए। प्रयागराज एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तब प्लेटफॉर्म पर काफी लोग मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12,13 और 14 पर मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, 1500 जनरल टिकट बिक चुके थे, इसलिए भीड़ बेकाबू हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति थी। डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ​​अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के बीच यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में मदद करते नजर आए।

डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ​​ने कहा, “दो ट्रेनें देरी से चल रही हैं और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के कारण भीड़ बहुत ज्यादा हो गई थी। कुछ लोग घायल हुए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। 15-20 मिनट के अंतराल में भारी भीड़ के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। यह तब हुआ जब एक विशेष ट्रेन की घोषणा की गई और लोग उस ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।”

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 16, 2025 12:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें