Delhi Blast Timeline: दिल्ली और पूरे देश के लिए 10 नवंबर का दिन काले अक्षरों में लिखा जाएगा. इस दिन राजधानी में लाल किले के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ. ये धमाका इतना खतरनाक था कि आसपास खड़े कई लोगों की मौत हो गई और गाड़ियां जलकर राख हो गईं. धमाके के बाद से अब तक पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, दिल्ली के अलावा, अलग-अलग शहरों में छापेमारी भी की जा रही है. जानिए 10 नवंबर 6:52 से लेकर 11 नवंबर दोपहर तक इस केस में पुलिस को क्या-क्या मिला और कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है?
1- दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक हुंडई i-20 स्पोर्ट्स कार में धमाका हुआ. ये धमाका शाम 6:52 बजे रेड लाइट पर धीमी गति से चल रही गाड़ी में हुआ. जानकारी के मुताबक, उस समय गाड़ी में तीन यात्री सवार थे.
ये भी पढ़ें: Delhi Car Blast: सुबह 8:04 बजे एंट्री, शाम 6:52 पर ब्लास्ट… 11 घंटे i20 कार कहां-कहां गई? ये रही डिटेल
2- धमाके के बाद आस-पास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, जो लोग जख्मी थे उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. धमाके के बाद शाम 6:55 बजे दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. साथ ही 7:29 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था. उस समय तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी पहुंच चुकी थी.
3- 9:23 बजे तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 9:42 बजे पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की. इसके बाद अमित शाह ने दिल्ली पुलिस सीपी सतीश गोलचा और लोक नायक अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम के साथ बैठक भी की. इस घटना में 10 लोगों की मौत हुई.
4- वारदात को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने डॉक्टर मुजामिल और डॉक्टर आदिल से पूछताछ की. जिस कार में धमाका हुआ, वो i-20 थी. ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलती है. कार गुरुग्राम के नंबर पर रजिस्टर्ड थी. ब्लास्ट के बाद वैष्णो देवी मंदिर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया.
5- इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें डॉ उमर और उसकी मां के साथ 2 लोगों को हिरासत में लिया गया. साथ ही उमर से जुड़े 12 लोगों के मोबाइल फोन जब्त किए गए. 3 दिनों तक लाल किले को बंद रखने का ऐलान किया गया है.
6- इसके अलावा, पुलवामा से डॉक्टर सज्जाद अहमद को गिरफ्तार किया गया. डॉ. शाहीन नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया गया. धमाके से पहले फरीदाबाद में भी गिरफ्तारी हुई, जिसके तार इस हमले से जोड़े जा रहे हैं.
7- दिल्ली विस्फोट मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है. इस पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, सभी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. हम कल अस्पताल गए और घायलों से मिले. सरकार उनके साथ है और उनके परिवार को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.’
ये भी पढ़ें: Delhi Car Blast: अधूरा प्लान छोड़ आतंकी उमर ने किया सुसाइड अटैक! दिल्ली ब्लास्ट में फरीदाबाद मॉड्यूल पर बड़ा खुलासा










