नई दिल्ली:दिल्ली के कुछ इलाकों में 12 और 13 जनवरी को पानी नहीं आएगा। दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से पर्याप्त मात्रा में पानी भरकर रखने की अपील है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के हैदरपुर जल उपचार संयंत्र में बड़े स्तर के बुनियादी ढांचे का काम चल रहा है। जिसके चलते कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जानकारी के मुताबिक पानी की आपूर्ति 12 जनवरी सुबह 10 बजे से 13 जनवरी रात 10:00 बजे तक नहीं होगी।
इन इलाकों में बाधिति रहेगी जलापूर्ति
राजा गार्डन, बसैदारापुर, रघुबीर नगर, मादीपुर जेजेसी और गांव, पंजाबी बाग एक्सटेंशन , रमेश नगर, ख्याला, जेजे कॉलोनी ख्याला, मोती नगर, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर, संतगढ़, गुरु नानक नगर, पॉकेट बी विकास पुरी, वरुण निकेतन, राजौरी गार्डन, हरि नगर, सुभाष नगर, रवि नगर, विष्णु गार्डन, सरस्वती विहार, शारदा निकेतन, सैनिक विहार, हर्ष विहार, लोक विहार, पीतमपुरा, वजीरपुर का हिस्सा, केशवपुरम, अशोक विहार-1, 2 और 3 एवं 4, जेजे कॉलोनी और गांव वजीरपुर, बुनकर कॉलोनी, सावन पार्क, सत्यवती कॉलोनी, शक्ति नगर एक्सटेंशन, त्रिनगर, कन्हैया नगर, विश्राम नगर, नारंग कॉलोनी, चंदर नगर, ओंकार नगर, लेखू नगर, हंसा पुरी, देवाराम पार्क, शांति नगर, जय माता मार्केट, जोर बाग, शकूरपुर, महिंद्रा पार्क, कोहट एन्क्लेव, लोक विहार,चंदरलोक, हर्ष विहार, राजा पार्क, श्रीनगर, रामपुरा गांव, चंदर क्वार्टर, अशोक पार्क, लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र, गोल्डन पार्क, रामपुरा, निमरी कॉलोनी, भरत नगर, जेलर वाला बाग और आसपास के क्षेत्रों, हैदरपुर गांव, शालीमार बाग (सभी ब्लॉक), एफसी इंस्टीट्यूशनल एरिया, सिंघलपुर गांव, शाहीपुर गांव, शालामार गांव, अंबेडकर कॉलोनी (हैदरपुर), खद्दर कॉलोनी, गोविंद मोहल्ला,आयुर्वेदिक जेजेसी, दीपाली एन्क्लेव, उत्तरी और पूर्वी पीतमपुरा, आयकर कॉलोनी पीतमपुरा, वैशाली एन्क्लेव, ज्वाला हेरी, जीएच -1 और 4, एसबीआई एन्क्लेव, पुष्कर एन्क्लेव, मीरा बाग और आसपास के सभी क्षेत्र, तरुण एन्क्लेव, दीपाली एन्क्लेव, वेस्ट एन्क्लेव, मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेज -2, ऋषि नगर, रानी बाग, पुष्पांजलि एन्क्लेव, संत नगर, आनंद विहार, शक्ति विहार, लोटस एन्क्लेव और अन्य सभी आसपास के क्षेत्र,ए-1 से ए-6 ब्लॉक, बीजी 1 से 8 ब्लॉक, पॉकेट 1 पश्चिम पुरी, हरि सिंह पार्क, मुल्तान नगर, अवतार एन्क्लेव, शुभम एन्क्लेव, आरबीआई कॉलोनी, बी 1 से 4 ब्लॉक, ए 1,4,5,6,, जीएच-2,3, जनता और आसपास के सभी इलाके, कर्मपुरा , सरस्वती गार्डन, अशोक नगर, मानसरोवर गार्डन, उत्तम नगर का हिस्सा, गणेश नगर, कृष्णा पुरी, चांद नगर, इंद्रपुरी, मायापुरी, टोडापुर गाँव, नारायणा गांव और विहार, नारायणा औद्योगिक क्षेत्र चरण – 1 और 2, इंद्रपुरी कॉलोनी और जेजेसी, कीर्ति नगर, एचएमपी कॉलोनी, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, किराड़ी गांव, अमन विहार, हरि एन्क्लेव -1 और 2, रमेश एन्क्लेव, करण विहार 1 से 6, प्रताप विहार I, II और III,किराड़ी, कृष्ण विहार, पूठकलां, बुद्ध विहार जीओसी, बेगमपुर गांव, राजीव नगर, दीप विहार, रजनी विहार,सेक्टर-20 से 35 रोहिणी, शाहबाद गांव और डेयरी, प्रहलादपुर, जैन कॉलोनी और आसपास की कॉलोनियां।
पानी के टैंकर के लिए यहां फोन करें
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार पानी के टैंकर के लिए 1916 (टोल फ्री नंबर), 01120873096 (एल ब्लॉक मंगोलपुरी वाटर इमरजेंसी), 011-27700231, (होलंबी वाटर इमरजेंसी), 011-25281197 (पश्चिम विहार वाटर इमरजेंसी), 011-25174140 (शिवाजी एनक्लेव वाटर इमरजेंसी), 9211447447 (फिलिंग पॉइंट आर ब्लॉक राजेंद्र नगर), 9650092477 (सुल्तानपुरी फिलिंग प्वाइंट ई ब्लॉक), 9650911557 (किराड़ी फिलिंग पॉइंट, किराड़ी यूजीआर), 011-27308015 (अशोक विहार वाटर इमरजेंसी) और 011-25223658 (पंजाबी बाग वाटर इमरजेंसी) पर फोन कर सकते हैं।