---विज्ञापन---

दिल्ली

देश की राजधानी में ऑडी कार का कहर, रईसजादे ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला

देश की राजधानी में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को रौंद दिया। घटना के बाद ऑडी कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 13, 2025 18:25
Delhi hit and run case, Delhi News, Delhi Police, Delhi, Delhi Crime News, Latest News, दिल्ली हिट एंड रन मामला, दिल्ली समाचार, दिल्ली पुलिस, दिल्ली, दिल्ली अपराध समाचार, ताजा खबर
आरोपी और उसकी ऑडी कार

देश की राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है। एक ऑडी सवार रईसजादे ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया। घटना में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ऑडी कार दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एयरबैग खुलने से बच गया आरोपी

पुलिस के मुताबिक, 10 जुलाई की रात वसंत विहार इलाके में शिवा कैंप के पास तेज रफ्तार ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद ऑडी कार डिवाइडर से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके एयरबैग खुलने से आरोपी चालक की जान बच गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

---विज्ञापन---

राजस्थान का रहने वाला है परिवार

पुलिस के मुताबिक, आरोपी चालक की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर निवासी द्वारका दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायलों की पहचान सबामी उर्फ चिरमा, उसकी पत्नी लाधी, बेटी बिमला, रामचंद्र और उसकी नारायणी के रूप में हुई है। पांचों राजस्थान के रहने वाले हैं और दिल्ली में मजदूरी करते हैं।

शराब के नशे में धुत था आरोपी

पुलिस ने उत्सव शेखर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, गंभीर चोट पहुंचाने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि वह घटना के समय शराब के नशे में था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

First published on: Jul 13, 2025 06:25 PM

संबंधित खबरें