नई दिल्लीः दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कई शिकायतें मिलने के बाद आईएएस अधिकारी YVVJ राजशेखर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है। अधिकारी राजशेखर के खिलाफ आप सरकार की ओर से कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
दिल्ली सरकार के मुताबिक, आईएएस अधिकारी वाईवीवीजे राजशेखर को घोर अवज्ञा, अनुशासनहीन व्यवहार और तथ्यों को गलत साबित करने दोषी पाया गया है। दिल्ली के सर्विसेज मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें दागी अधिकारी राजशेखर के तत्काल तबादले का सुझाव दिया है।
दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि आईएएस अधिकारी राजशेखर लंबे समय तक सीबीआई, सीवीसी और विजिलेंस के रडार पर रह चुके हैं। आरोप है कि निजी उद्देश के लिए राजशेखर अक्सर संवेदनशील फाइलों को अनाधिकृत तरीके से अपने पास रखते हैं ।
राज्य सरकार का कहना है कि सरकारी रिकॉर्ड और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए राजशेखर को विजिलेंस विभाग से तुरंत हटाया जाना चाहिए। राजशेखर व्यक्तिगत लाभ के लिए झूठी, तुच्छ और मनगढ़ंत सूचना फैला रहे हैं। भ्रष्ट आचरण और उसके कृत्यों की विभिन्न शिकायतों को एक जांच एजेंसी को भेजा जाना चाहिए।