Delhi Women Scheme: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले हर पार्टी ने महिला वोटरों को लुभाने के लिए एक स्कीम का ऐलान किया। एक तरफ आम आदमी पार्टी ने जीत के बाद हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया। जबकि AAP हार चुकी है, तो सभी महिलाओं की नजर BJP की जीत के बाद पार्टी द्वारा किए गए वादे पर है। दरअसल, भाजपा ने जीत के बाद हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था। अब दिल्ली की महिलाओं के मन में सवाल है कि उनको यह पैसे कब से मिलेंगे?
पुरानी स्कीम होगी बंद
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने 1 हजार रुपये मिलते थे। लेकिन जब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर ली है, तो पुरानी स्कीम बंद कर दी जाएगी। इसी के साथ भाजपा दिल्ली की महिलाओं के लिए नई स्कीम शुरू करेगी। इस स्कीम का ऐलान पार्टी ने चुनाव से पहले किया था। जिसमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया गया था।
ये भी पढ़ें: 16 फरवरी के बाद होगा दिल्ली सरकार का गठन, अमित शाह-जेपी नड्डा ने लिया ये बड़ा फैसला
कब से शुरू होगी नई योजना?
भाजपा की जीत के बाद से ही इस योजना के बारे में बात होने लगी है। जिसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि इसकी शुरुआत अगले महीने यानी मार्च से की जा सकती है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावों के पहले इस पर अपडेट दिया था, जिसमें कहा था कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को 2500 रुपये का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी तक इस योजना को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
जैसा कि सभी स्कीम्स में होता है लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास उस राज्य के निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। वैसा ही इस योजना में भी होगा, यानी इस स्कीम का फायदा उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो दिल्ली की निवासी होंगी। आने वाले समय में योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां सरकार द्वारा अपडेट कर दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें: महिला ने बच्चे को लेकर बनाई ऐसी वीडियो, वायरल होने पर भड़के यूजर्स; कहा- मुझे मत सिखाओ…