---विज्ञापन---

Anti-Dust Campaign: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ शुरू किया एंटी डस्ट कैंपेन, वजीरपुर हॉट स्पॉट का गोपाल राय ने किया निरक्षण

Anti-Dust Campaign: एंटी डस्ट अभियान के तहत शनिवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वजीरपुर हॉट स्पॉट का अचानक निरीक्षण किया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 7, 2023 21:47
Share :
Anti-Dust Campaign: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ शुरू किया एंटी डस्ट कैंपेन, वजीरपुर हॉट स्पॉट का गोपाल राय ने किया निरक्षण

Anti-Dust Campaign: एंटी डस्ट अभियान के तहत शनिवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वजीरपुर हॉटस्पॉट का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने ये दौरा बढ़ते एक्यूआइ को देखते हुए किया। निरीक्षण के दौरान एमसीडी, डीपीसीसी, जल बोर्ड, डीएस आईआईडीसी, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।अधिकारियों ने बताया कि यहां बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण अवैध पार्किंग, यातायात जाम की समस्या, सड़क के पास निर्माण का कार्य आदि हैं। सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। साथ ही सड़क पर सुबह-शाम पानी का लगातार छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार सक्रीय रूप से काम कर रही है। एंटी डस्ट अभियान के जरिए दिल्ली में 13 विभागों की 591 टीमें तैनात की गई हैं।ॉ

कंस्ट्रक्शन साइटों को करना होगा 14 नियमों का पालन

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सभी कंस्ट्रक्शन साइटों पर निर्माण संबंधी 14 नियमों को पालन करना जरूरी है। नियमों का पालन नहीं करने पर टीमें सख्त कार्रवाई करेगी। इसके लिए विभागों को निर्माण साइट्स की लगातार निगरानी करने के निर्देश जारी किए गए है | गोपाल राय ने कहा कि डस्ट प्रदूषण को रोकने के लिए 82 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग (एमआरएस) मशीनों ,530 वॉटर स्प्रिंकलर और 258 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन की पूरी दिल्ली में तैनात की गयी है।

---विज्ञापन---

पहले फेज में 7 नवम्बर तक चलाया जाएगा एंटी डस्ट अभियान 

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण में और सुधार लाने के लिए विंटर एक्शन प्लान के तहत सरकार आज से अगले एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी डस्ट कैंपेन शुरू कर दिया है | पहले फेज में 7 नवम्बर तक एंटी डस्ट अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में डीडीए , एमसीडी ,डीपीसीसी ,जल बोर्ड ,डीएस आई आईडीसी, पीडब्ल्यूडी, राजस्व, सीपीडब्लूडी , एनडीएमसी जैसे 13 विभागों की 591 टीमें तैनात की गई हैं।

---विज्ञापन---

हॉटस्पॉट पर स्पेशल की जा रही है निगरानी 

गोपाल राय ने अभिायन के बारे में बताया कि इस बार प्रदूषण को कम करने के लिए हॉटस्पॉट पर स्पेशल निगरानी की जा रही है। साथ ही 13 हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग लोकल लेवल पर कार्य योजना बनाई गई है। इसके आधार कार्रवाई की जा रही है। इसकी मॉनिटरिंग ग्रीन वॉर रूम से लगातार की जा रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 07, 2023 09:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें