TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

दिल्ली में बेखौफ बदमाश! क्या फिर से एक्टिव हो रहे हैं कुख्यात गैंगस्टर

दिल्ली में एकबार फिर से मंजीत और नंदू आमने-सामने है। गैंगस्टर मंजीत के भांजे दीपक की हत्या के राजधानी में एकबार फिर से गैंगवार का खतरा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं आज सुबह दिल्ली पुलिस और नंदू गैंग के बीच मुठभेड़ भी हुई थी।

दिल्ली में एक समय ऐसा था जब बदमाश पुलिस की बंदुक देखकर घर के अंदर छिप जाते थे, लेकिन आज का समय कुछ ऐसा है कि पुलिस से छोटे से लेकर बड़े-बड़े गैंगस्टार नहीं डरते हैं। दरअसल, राजधानी दिल्ली में गैंगवार का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह है दिल्ली के बवाना में कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल के भांजे दीपक की हत्या के बाद मंजीत और नंदू गैंग आमने-सामने आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार इस गैंगवार की शुरुआत साल 2015 में हुई थी, जिसमें अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल साल 2015 में एक प्रॉपर्टी विवाद के चलते मंजीत ने नंदू के जीजा सुनील की हत्या कर दी थी, तबसे दोनों गैंग्स के बीच ये गैंगवार छिड़ी हुई है। सुनील की हत्या में मंजीत गैंग के नफे मंत्री, अशोक प्रधान, रविंद्र भिंडा और प्रदीप सोलंकी का हाथ था। जीजा की हत्या के बाद नंदू गैंग ने नफे मंत्री के घर में घुसकर उसके माता-पिता और पत्नी पर हमला बोल दिया था। जिसमें नफे मंत्री के पिता की मौत हो गई थी, नफे के पिता दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे। अब आपको बता देते हैं कि आखिर ये कपिल सांगवान कौन है?

कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?

कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू यूपी के नजफगढ़ इलाके का निवासी है। उसका घर नंदा एनक्लेव में है। उसने अपनी शुरुआत की पढ़ाई दिल्ली के विकासपुरी से की थी। बाद में वो एमिटी यूनिवर्सिटी (गुरुग्राम) से होटल मैनेजमेंट कर रहा था। फिलहाल, 5 साल से विदेश में रहकर अपना गैंग चला रहा है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका नाम नफे सिंह हत्याकांड और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड का उसे मास्टरमाइंड बताया गया।

पेरोल पर जेल से बाहर आकर हो गया था फरार 

कुछ साल पहले कपिल सांगवान उर्फ नंदू पेरोल पर बाहर आया था, लेकिन इसके बाद वो फरार हो गया। खबर के मुताबिक, वह इंग्लैंड में रहता है। बता दें, कपिल सांगवान के खिलाफ रंगदारी, हथियार के दम पर लोगों से पैसे लेना जैसे कई मामले दर्ज हैं। उसकी भाई भी हत्या के करनेके बाद से ही फरार चल रहा है। वहीं, मंजीत महल दिल्ली के नजफगढ़ के मितराऊं गांव का रहने वाला है।

दोनों के बीच काफी समय चल रही है दुश्मनी

मंजीत महल और कपिल सांगवान लंबे समय से चली आ रही है। इस दुश्मनी के चलते कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हाल फिलहाल, दीपक की हत्या के बाद से ही फिर एक बार गैंगवार शुरू हो गई है। दोनों के बीच 2015 से दुश्मनी चली आ रही है। दोनों के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये भी पढ़ें-  दिल्ली में एनकाउंटर, कुख्यात नंदू गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार; जानें मंजीत गैंग से क्यों है दुश्मनी


Topics: