Announcement About DTC Free Service: दिल्ली में केजरीवाल की सरकार में साल 2019 से फ्री DTC बस सर्विस चालू है, जिससे महिलाओं को लाभ मिलता आ रहा है। केजरीवाल सरकार का पत्ता साफ हो गया है। केंद्र में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार आ गई है और बीते दिन रेखा गुप्ता ने नए सीएम के रूप में शपथ भी ले ली है। इसी बीच परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने दिल्ली में फ्री बस सेवा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वहीं नई बसों को लेकर भी सवाल खड़ा किया।
क्या महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा जारी रहेगी
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की सरकार बन गई है और इसी बीच परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने दिल्ली की महिलाओं की फ्री बस सर्विस को लेकर हो रही टेंशन को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फ्री बस सेवा जारी रहेगी। इस खबर से कहीं न कहीं उन महिलाओं की दुविधा तो दूर हो गई है जो हर रोज बस का सफर करती हैं।
यह भी पढ़ें: Ind-Pak मैच को लेकर IIT BABA की बड़ी भविष्यवाणी, महाकुंभ में वायरल हुआ ये शख्स
VIDEO | Here’s what newly sworn-in Delhi Minister of Health, Technical Information, and Transport Pankaj Kumar Singh said:
---विज्ञापन---“I am going to listen to Delhi’s problems by engaging with officials and understanding how we can resolve the concerns of the people. We will create a… pic.twitter.com/6GCGLsY88L
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2025
क्या बोले परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री ने कहा कि वो दिल्ली की समस्याओं को समझने के लिए जा रहे हैं। क्या दिल्ली के लिए जरूरी है वो ये देखेंगे और फिर उस पर काम भी करेंगे। उन्नति के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी और उस पर अच्छे से काम भी किया जाएगा। दिल्ली की जनता को बैटर सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाया कि राजधानी के विकास के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे।
आप पार्टी पर भी की बात
पंकज मिश्रा ने आप पार्टी को लेकर भी बात की और कहा कि वैसे तो वो उनके बारे में कुछ ज्यादा कहना नहीं चाहेंगे। लेकिन उस सरकरा ने दिल्ली की जनता को सिर्फ धोखा ही दिया है। पहले यमुना की सफाई पर सवाल उठाया और फिर कहा कि हमने वादा किया है और उसे पूरा भी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कैबिनेट बैठक में सब प्रस्तावों पर बात हो गई है फिर चाहे वो फ्री बिजली हो या फिर बस सर्विस।
यह भी पढ़ें: Rekha Gupta के CM बनते दिल्ली में ‘आतिशी’ पारी खत्म, Ex CM को अब क्या – क्या मिलेगा?