Delhi Flood Update: दिल्ली में अब बाढ़ जानलेवा होती जा रही है। यहां के जहांगीरपुर इलाके में शुक्रवार को तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि जिस स्थान पर ये हादसा हुआ है, वहां मेट्रो का काम चल रही है। बारिश और बाढ़ के कारण यहां काफी पानी भर गया था। तीनों बच्चे यहां नहाने के लिए गए थे।
जलभराव में नहाने के लिए गए थे तीनों
दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि बच्चों की पहचान आशीष, निखिल और पीयूष के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी ये नहीं बताया गया है कि हादसा कैसे हुआ है? प्रारंभिक जांच में इतना ही सामने आया है कि तीनों बच्चों यहां जमा हुए पानी में नहाने के लिए गए थे।
Delhi | Three minor children drowned to death in the waterlogging near Mukundpur in North West district. The bodies have been sent to a hospital. Investigation is underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 14, 2023
---विज्ञापन---
पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लिया
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले के मुकुंदपुर के पास जलभराव में तीन नाबालिग बच्चों की डूबकर मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
यमुना किनारे के 23 हजार लोगों को निकाला
बता दें कि दिल्ली में यमुना के निकटवर्ती इलाकों से गुरुवार तक कुल 23,692 लोगों को निकाला गया, क्योंकि जल स्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है। दिल्ली सरकार ने बताया कि वर्तमान में 21,092 लोग तंबू और आश्रय स्थलों में रह रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 12 टीमों ने गुरुवार को 1,022 व्यक्तियों को बचाया। एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहिदी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति में सुधार हुआ है।