Fire Near Laxmi Nagar Metro Station: दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास बुक स्टोर में आग लगते ही अफरा तफरी मची. सूचना मिलते ही चार दमकल की गाड़ियां तुरंत भेजी गईं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है और दमकलकर्मियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना पर अपडेट साझा करते हुए एक दमकलकर्मी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
फायर अधिकारी नितिन का बयान भी सुनिए
बुक स्टोर पर लगी आग को लेकर फायर अधिकारी नितिन ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. बुक स्टोर में आग कैसे लगी, टीम इसकी जांच में जुटी है, अभी यह कारण सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: लाल किला विस्फोट मामले में NIA ने दानिश को किया गिरफ्तार, आतंकी मॉड्यूल को तकनीकी सहायता देने का आरोप
#WATCH | Delhi | Fire officer Nitin says, "Four fire trucks were sent immediately upon receiving the information. The fire has been brought under control. The cause of the fire has not yet been ascertained. There has been no loss of life." https://t.co/Bqs0zftDop pic.twitter.com/9lOA4mNnQU
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 17, 2025
दिल्ली में पहले भी आए हैं आग के मामले
बुक स्टोर से पहले भी दिल्ली में आग लगने के मामले सामने आते रहे हैं. बीते महीने भी दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित चार मंजिला रिहायशी इमारत में लगी आग में सात लोगों को बचाया गया था. दिल्ली फायर टीम के अफसर के मुताबिक, आग लगने की सूचना रात को मिली थी, पता चला कि पहली और दूसरी बिल्डिंग में आग लगी है. घरेलू सामान में लगी आग को बढ़ने से बचा लिया गया था. उस मामले में टीम ने सात लोगों को बचाया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के 3 मेट्रो स्टेशनों का नाम बदलेगा, रेखा गुप्ता सरकार ने क्यों लिया है ये फैसला?










