Delhi Election : दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि चुनाव प्रचार के लिए मैं दिल्ली के कोने-कोने में जा रहा हूं। दिल्ली में स्वास्थय, शिक्षा, बिजली, पानी आदि पर हमने बहुत काम किया है। एक चीज है जिससे मुझे बहुत पीड़ा होती है वो है कि हमारे बच्चे पढ़ लिखकर घर बैठे हैं, बेरोजगार हैं। इसमें कुछ बच्चे गलत संगत में पड़ जाते हैं। इसके बाद वह अपराध करने लगते हैं। सबसे अधिक बेरोजगारी की वजह से लोग पीड़ित और दुखी हैं।
युवाओं के लिए केजरीवाल का बड़ा ऐलान
केजरीवाल ने आगे कहा कि मैंने तय किया है कि अगले पांच साल में शिक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ ही बेरोजगारी को दूर करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होगी। किस तरह बच्चों को रोजगार दिलाया जाये, इसके लिए मेरी पूरी टीम काम कर रही है। इसमें सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, राघव चड्ढा, जैसमीन और सौरभ भारद्वाज समेत कई लोग शामिल हैं।
‘कोरोना में किया था नौकरियों का इंतजाम’
आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के वक्त कई लोगों की नौकरियां चली गई थीं। तब हमने 12 लाख लोगों को रोजगार दिया था। पंजाब में भी हमने लाखों लोगों को रोजगार दिया है। हमें रोजगार देना आता है। हम अकेले ये नहीं कर सकते लेकिन हम दिल्ली वालों की मदद से लोगों को रोजगार देंगे।
देखें वीडियो