---विज्ञापन---

दिल्ली

VIDEO: दिल्ली में शराबी ने कैब ड्राइवर को बोनट पर लटकाकर 3KM तक चलाई कार, जानें पूरा मामला

Delhi Crime News: दिल्ली में नशे में कार चला रहे एक शख्स बीती रात करीब 11 बजे बोनट पर एक शख्स को लटकाकर करीब 3 किलोमीटर तक कार चलाता रहा। इस दौरान सड़क किनारे मौजूद पीसीआर वैन ने कार के बोनट पर लटके शख्स को देखा। इसके बाद ने पुलिस ने पीछा कर कार रुकवाई। […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: May 1, 2023 10:51
delhi crime delhi news, Ashram Chowk to Nizamuddin, hanging on car bonnet

Delhi Crime News: दिल्ली में नशे में कार चला रहे एक शख्स बीती रात करीब 11 बजे बोनट पर एक शख्स को लटकाकर करीब 3 किलोमीटर तक कार चलाता रहा। इस दौरान सड़क किनारे मौजूद पीसीआर वैन ने कार के बोनट पर लटके शख्स को देखा। इसके बाद ने पुलिस ने पीछा कर कार रुकवाई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस मामले में सनलाइट कॉलोनी थाने में लापरवाही से वाहन चलाने और जान जोखिम में डालने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी रवींद्र सिंह नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान कार आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही थी। पीड़ित चेतन नाम के शख्स ने बताया कि वो पेशे से ड्राइवर है। वो अपनी कैब से किसी यात्री को छोड़कर घर लौट रहा था। चेतन ने कहा कि मैं जब आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार टक्कर मारी।

चेतन ने बताया कि टक्कर के बाद मैं कार से नीचे उतरा और टक्कर मारने वाली कार के सामने खड़ा हो गया। इसके बाद कार चला रहे शख्स ने गाड़ी आगे बढ़ा दी जिससे मैं बोनट पर गिर गया। जान बचाने के लिए मैंने किसी तरह बोनट को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी कार चलाता रहा।

ऐसे बची कैब ड्राइवर की जान

पीड़ित ने बताया कि आरोपी आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक कार ले गया और मैं इस दौरान बोनट पर लटका रहा। मैं उसे रुकने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं रुका। आरोपी पूरी तरह से नशे में था। चेतन ने बताया कि रास्ते में मैंने एक पीसीआर वैन देखी जिसके बाद शोर मचाने पर पुलिस ने कार का पीछा किया और मेरी जान बचाई।

उधर, आरोपी रामचंद कुमार ने कहा कि मेरी कार से किसी की कार को टक्कर नहीं लगी थी। मैं गाड़ी चला रहा था, तभी शिकायतकर्ता जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर कूद गया। मैंने उसे नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन उसने नहीं सुना। फिर मैंने अपनी कार रोकी और उससे पूछा कि वह क्या कर रहा है?

First published on: May 01, 2023 08:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.