Delhi-Dehradun Expressway: देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। उसी में से एक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे है, जिसके खुलने का बहुत से लोगों को इंतजार था, लेकिन सरकार ने लोगों का इंतजार खत्म करते हुए 3.5 किलोमीटर लंबे हिस्से को खोल दिया है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने से सफर में लगने वाला समय 6.5 घंटे से घटकर 2.5 घंटे रह जाएगा। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे पर 18 किलोमीटर का रास्ता टोल-फ्री रखा गया है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ी पूरी जानकारी यहां पढ़िए।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 212 किलोमीटर लंबा और 6 लेन वाला है। जिसका निर्माण 13,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस एक्सप्रेसवे को चार खंडों में बांटा गया है, जिसका निर्माण दिल्ली में अक्षरधाम के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला के खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज, उत्तर प्रदेश के बागपत, शामली, सहारनपुर से शुरू होकर उत्तराखंड के देहरादून तक किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Gorakhpur-Shamli Expressway: 6 घंटे में तय हो जाएगी 12 घंटे की दूरी, मसूरी का सफर होगा आसान, देखें रूट
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में दिल्ली बदल रही है!
---विज्ञापन---इसी कड़ी में दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे 🛣 लोगों के जीवन को सुगम करेगा।#PragatiKaHighway #GatiShakti #DelhiSaharanpurDehradunExpressway pic.twitter.com/OThHWuHA95
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 7, 2025
3.5 किलोमीटर का हिस्सा खोला गया
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर लोग अब सफर कर सकेंगे, क्योंकि इसके 3.5 किलोमीटर वाले खास हिस्से को खोल दिया गया है। यह 3.5 किलोमीटर वाला हिस्सा डाट काली से आशारोड़ी तक होगा। इस हिस्से पर अब सभी 6 लेन को खोल दिया गया है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्देश्य दोनों शहरों के बीच यात्रा को आसान बनाना है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण दिल्ली से देहरादून का सफर 6.5 घंटे से घटकर 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
18 किलोमीटर का हिस्सा रहेगा टोल-फ्री
इस एक्सप्रेसवे पर अक्षरधाम मंदिर से लोनी तक 18 किलोमीटर हिस्से को टोल-फ्री रखा गया है। 212 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे में फुटओवर ब्रिज, अंडरपास और एलिवेटेड सेक्शन बनाए गए हैं। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे में राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के ऊपर 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वन्यजीव गलियारा भी बनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य हाथियों समेत सभी जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
ये भी पढ़ें: Agra Aligarh Expressway: आगरा से निकलेगा 65 KM लंबा नया एक्सप्रेसवे, एक घंटे में पहुंचा देगा अलीगढ़