---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट, मकान का एक हिस्सा ढहा, एक महिला की मौत, दूसरी झुलसी

Delhi Cylinder Blast : दिल्ली में शनिवार को एक बड़ी घटना हो गई। एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे घर का एक हिस्सा गिर गया। मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला आग से बुरी तरह से झुलस गई।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Nov 9, 2024 22:27
Delhi cylinder blast
दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट।

Delhi Cylinder Blast : राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे मकान का एक हिस्सा ढह गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला बुरी तरह से झुलस गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

दिल्ली के कृष्ण विहार में स्थित आरडी पब्लिक स्कूल के पास ब्लॉक-Q में यह घटना हुई। एक मकान में शनिवार को एलपीजी सिलेंडर में अचानक से ब्लास्ट हो गया, जिससे मकान की पहली मंजिल का आधा हिस्सा ढह गया और आग लग गई। मलबे में दबने से 24 वर्षीय महिला रजनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला आग की चपेट में आने से झुलस गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : दिल्ली में फिर ‘निर्भया’ जैसी वारदात! चलते ऑटो में गैंगरेप के बाद अर्धनग्न हालत में घूमती रही पीड़िता

घर में फटा एलपीजी सिलेंडर

दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली। इस पर दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम ने शव बरामद कर लिया और झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट के पास NSG कमांडो ने खुद को गोली से उड़ाया, 19 नवंबर को थी शादी… जानें मामला

मामले की जांच कर रही पुलिस

स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनास्थल पर मलबे को हटाने का कार्य चल रहा है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं मलबे में और लोग तो नहीं दबे हैं?

First published on: Nov 09, 2024 08:34 PM

संबंधित खबरें