Delhi Crime(राहुल प्रकाश ): राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी वेद प्रकाश ने सुशीला से लव मैरिज की थी। सुशीला ईसाई थीं, वहीं वेद प्रकाश पत्नी के चर्च जाने पर आपत्ति करता था, जिसको लेकर महिला ने पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया था। साथ ही घरेलू हिंसा की एफआईआर भी दर्ज कराई थी। इस मामले की जानकारी पुलिस को अस्पताल से मिली थी। जिसमें बताया गया था कि सुशीला (मृतिका) को बेहोशी की हालत में पति ने आंबेडकर नगर स्थित एचएएच सेंटेनरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
अक्सर होती थी लड़ाई
महिला के बॉडी पर चोट के कई निशान हैं। गर्दन पर चोट और नाखून के निशान होने से माना जा रहा है कि महिला की हत्या की गई है। इस मामले को लेकर मृतिका के बेटे आकाश ने अपने पिता वेद प्रकाश के खिलाफ शिकायत भी दी थी, जिसमें कहा गया कि वह अपनी पत्नी, मां और पिता के साथ रहता है। वह पहली मंजिल पर रहता है और उनकी मां और पिता ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। आकाश का कहना है कि उनकी मां और पिता में अक्सर लड़ाई होती थी क्योंकि मेरी मां ईसाई हैं और पिता हिंदू हैं।
आरोपी ने कबूला जुर्म
शिकायत में बेटे ने बताया कि मेरे पिता स्वभाव से शक्की हैं और हमेशा मेरी मां को काम के लिए बाहर जाने पर आपत्ति करते थे। आगे बेटे ने बताया कि मेरी मां ने साकेत कोर्ट में मेरे पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था, लेकिन किसी वजह से मेरी मां ने मेरी शादी के समय यह मामला वापस ले लिया। बेटे आकाश का कहना है कि कल रात भी मेरे पिता का मेरी मां से झगड़ा हुआ, जब वह बाहर काम पर गयी हुई थी। वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने भी कबूल किया कि कल रात उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था और उसने चुन्नी से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर उसके शव को बाथरूम में रख दिया था।