Delhi Crime News: दिल्ली मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास एक कार में जबरन एक लड़की को बैठाने और उसके साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, एक आरोपी ने पहले महिला की पिटाई की और फिर से जबरन कार में बैठा लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस ने बताया कि जिस कार में लड़की को बैठाया गया, वह कार गुरुग्राम के रतन विहार की है जहां कर्मियों की टीम भेजी गई थी।
#UPDATE | The vehicle & driver have been traced. Two boys & a girl had booked a vehicle from Rohini to Vikaspuri through Uber. On the way, there was an argument & scuffle b/w them. After the argument, the girl wanted to leave. It is seen in the video that the boy forcibly pushes… pic.twitter.com/vllOxqRVs2
— ANI (@ANI) March 19, 2023
---विज्ञापन---
डीसीपी आउटर हरेंद्र के सिंह बोले- धारा 365 के तहत दर्ज किया मामला
डीसीपी आउटर हरेंद्र के. सिंह ने कहा कि शनिवार रात 10 बजे मंगोलपुरी थाना बाहरी जिले में सूचना मिली कि तीन लोग एक महिला को पीट रहे हैं। आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में घटना में यूज टैक्सी शैलेंद्र के नाम से रजिस्टर्ड है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपने दो दोस्तों के साथ रोहिणी से विकासपुरी के लिए टैक्सी बुक की थी। महिला और उसके दो दोस्तों के बीच व्यक्तिगत मुद्दों पर बहस हुई, जो थोड़ी देर में मारपीट में बदल गई। इसके बाद महिला टैक्सी से बाहर निकल गई लेकिन उसके दोस्तों ने उसे फिर से बैठने के लिए मजबूर कर दिया।
हरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला गरमा गया तो ड्राइवर ने उन्हें टैक्सी से उतरने को कहा। पेटीएम के माध्यम से किए गए भुगतान और कार बुक करने के लिए इस्तेमाल किए गए नंबर के आधार पर पीड़िता से संपर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं। बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।