Delhi Crime: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सिरसपुर में तेज संगीत का विरोध करने पर एक सनकी ने प्रेग्नेंट महिला को गोली मार दी। घटना में महिला की जान तो बच गई लेकिन उसका गर्भपात हो गया। घटना सोमवार की है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी हरीश और उसके दोस्त अमित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अस्पताल में एडमिट महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, 30 साल महिला ने अपने पड़ोस में पार्टी के दौरान तेज आवाज में बज रहे म्यूजिक को बंद करने को कहा था। इसके बाद आरोपी ने महिला को गोली मार दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिरसपुर में गोली चलने की घटना के बारे में रात करीब 12:15 बजे एक पीसीआर कॉल मिली। लोकेशन पर पहुंचने पर पता चला कि सिरसपुर निवासी रंजू को शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
और पढ़िए – Delhi Crime News: कैब में मारपीट की शिकार पीड़िता बोली- गलतफहमी हो गई थी, We Patched Up
महिला की गर्दन में लगी गोली, बयान देने की स्थिति में नहीं
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी गर्दन में गोली लगी है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। बाद में पीड़िता की भाभी ने घटना की जानकारी दी। पीड़िता की भाभी के बयान के अनुसार, रविवार को हरीश के बेटे के लिए ‘कुआं पूजन’ समारोह के दौरान एक डीजे संगीत बजा रहा था।
इस दौरान रंजू ने सड़क के उस पार रहने वाले हरीश से अपनी बालकनी से वॉल्यूम कम करने के लिए कहा। इसके बाद, हरीश ने अपने दोस्त अमित के बंदूक से रंजू को गोली मार दी। समयपुर बादली की रहने वाली रंजू की मां संध्या देवी ने कहा कि गोली लगने के बाद उनकी बेटी का गर्भपात हो गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है, और आगे की सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।
और पढ़िए –Delhi Triple Murder: पत्नी और दो बेटों की हत्या के बाद शख्स ने की खुदकुशी की कोशिश, जानें पूरा मामला
पीड़िता के हैं तीन बच्चे
पीड़िता रंजू के पहले से तीन बच्चे हैं। उसका परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और इलाके में किराए के मकान में रहता है। पुलिस के मुताबिक, हरीश और अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 34 (सामान्य इरादा) और शस्त्र अधिनियम की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया है। हरीश डिलीवरी बॉय का काम करता है और अमित एक मोबाइल रिपेयर शॉप पर काम करता है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें