Delhi BJP New CM: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद दिल्ली सीएम पद को लेकर अब गहमागहमी तेज हो गई है। राजधानी में भाजपा 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है। आज बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी। हालांकि बाद में इसे स्थगित कर दिया है। रविवार को संगठन महामंत्री बीएल संतोष पार्टी के पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में स्थानीय नेताओं से मुलाकात की और विधायक दल की बैठक को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
विधायक दल की बैठक को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अब बैठक 19 फरवरी को होगी, वहीं 20 फरवरी को नए सीएम शपथ लेंगे। सीएम के चयन को लेकर आलाकमान के बीच अंदरखाने उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। हालांकि नेतृत्व ने फिलहाल इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद अब सभी की नजरें पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक पर है।
सीएम की रेस में ये 8 दावेदार
दिल्ली के सीएम पद की रेस में प्रवेश वर्मा का सबसे आगे चल रहा है। लोकसभा चुनाव में दो लगातार जीत के बाद भी उनका टिकट काटा गया। इसके बाद विधानसभा चुनाव में पूरी प्लानिंग से नई दिल्ली विधानसभा से केजरीवाल के सामने उतारा गया और उन्होंने जीत दर्ज की। वर्मा के बाद विजेंद्र गुप्ता का नाम सीएम के दावेदारों में शामिल हैं। वे दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं। इसके अलावा सतीश उपाध्याय भी रेस में शामिल हैं। वे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं। वैश्य समुदाय से आने वाले जितेंद्र महाजन भी सीएम के दावेदारों में शामिल हैं। वहीं महिला चेहरे के तौर पर शिखा राॅय और रेखा गुप्ता का नाम आगे चल रहा है। इसके अलावा पूर्वांचल चेहरे के तौर पर अभय वर्मा, अजय महावर और शिखा राॅय का नाम भी दावेदारों में शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली BJP विधायक दल की बैठक टली, शपथ ग्रहण समारोह की नई तारीख आई सामने
9 विधायकों के नाम फाइनल
पार्टी सूत्रों की मानें तो 48 में से 9 विधायकों को मंत्री पद के लिए शाॅर्टलिस्ट किया गया है। इसके अलावा डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है ताकि जातीय समीकरणों को साधा जा सके। बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर ही जीत मिली।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में ऐसे तय होंगे CM, कैबिनेट और स्पीकर; BJP का खास फाॅर्मूला क्या?