Hospital Scam Report: दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की रिपोर्ट आम आदमी पार्टी प्रमुख सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी है। इस रिपोर्ट में उन्होंने मुख्य सचिव को तुरंत हटाने की मांग की है। दरअसल, भूमि अध्रिगहण से जुड़े घोटाले के बाद नरेश कुमार के खिलाफ अस्पताल घोटाले में शामिल होने का आरोप है, जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने इससे जुड़ी रिपोर्ट ही LG को भेजी है और उन्हें तत्काल हटाए जाने की मांग की है।
Arvind Kejriwal calls for suspension of Delhi Chief Secretary over alleged hospital scam, hospital denies link to Chief Secretary's son
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/CP6SGd6kQa#ArvindKejriwal #Delhi #HospitalScam pic.twitter.com/u8bZocGIus
— ANI Digital (@ani_digital) November 18, 2023
---विज्ञापन---
कंपनी को हुआ करोड़ों का फायदा
गौरतलब है कि दिल्ली की सतकर्ता मंत्री आतिशी ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि नरेश कुमार ने अपने बेटे की कंपनी को दिल्ली सरकार के यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) अस्पताल से बिना टेंडर AI सॉफ्टवेयर बनाने का काम दिलवाया था, जिससे कंपनी को करोड़ों रुपये का फायदा हुआ है। इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मुख्य सचिव के बेटे की कंपनी केवल सात महीने पहले बनी थी और उसे सॉफ्टवेयर बनाने का भी कोई अनुभव नहीं है लेकिन, फिर भी कंपनी को AI सॉफ्टवेयर दिलवाने का काम दिया गया।
यह भी पढ़ें- Chhath Puja को लेकर दिल्ली पुलिस की Traffic Advisory, कई सड़कों के रूट को इग्नोर करने की सलाह
दावा- बेटे ने नहीं किए हस्ताक्षर
इस मामले को लेकर चीफ सेक्रेटरी के करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि उनके बेटे ने कंपनी और ILBS के बीच किसी भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह शेयरधारक, निदेशक, भागीदार या कर्मचारी या किसी भी रूप में वे संबंधित कंपनी से जुड़े नहीं हैं।
गौरतलब है कि चीफ सेक्रेटरी पर द्वारका एक्सप्रेस वे में भूमि अधिग्रहण में भी हेरफेर के आरोप लगे हैं। यहीं से विजिलेंस मंत्री आतिशी ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की थी। वहीं, इससे पहले 16 नवंबर को दिल्ली सरकार ने एक्सप्रेस वे परियोजना में हुए घोटाले का मामला CBI को भेजा था।