Delhi Car Blast New Update: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में एक खुलासा हुआ है और एक गिरफ्तारी हुई है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और दिल्ली पुलिस की जांच के अनुसार, दिल्ली धमाके की मुख्य आरोपी डॉक्टर शाहीन दुबई भागने की फिराक में थी. उसकी एक फोटो मिली है, जो वीजा वेरिफिकेशन के नाम पर ली गई थी.
शाहीन वीजा बनवाने की तैयारी में थी, जिसके लिए पुलिस ने कुछ समय पहले उसकी फोटो वेरिफिकेशन के लिए ली थी. यह फोटो कमरा नंबर-29 में एक पुलिस अधिकारी द्वारा ली गई थी. धमाके के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए उसकी दुबई भागने की तैयारी थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर में टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दिया तो प्लानिंग फेल हो गई.
🚨 #BREAKING | Another Arrest in Delhi Blast Case 🇮🇳 Where is Your Dr ?
— INDIAN (@hindus47) November 11, 2025
Authorities have arrested Dr Sajad Ahmad Malla from Pulwama in connection with the Red Fort blast investigation.
Reports say he earlier worked at the Faridabad hospital, the same facility where Umer U Nabi… pic.twitter.com/qMiBxGe0o3
जम्मू-कश्मीर का एक और डॉक्टर गिरफ्तार
NIA ने सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. रईस अहमद भट को गिरफ्तार किया है, जो सर्जरी का प्रोफेसर है और MBBS-MS-FMG है. 45 वर्षीय रईस व्हाइट मेडिकल कॉलेज PS मामून कैंट, जिला पठानकोट में तैनात हैं और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के दैलगाम का निवासी है. डॉ. रईस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में साल 2020-2021 में इंटर्नशिप की थी. डॉ. रईस की गिरफ्तारी दिल्ली बम विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी डॉ. उमर के संपर्क में होने के शक के चलते की गई है.
Close to the heels of arrest of multiple terror elements, a massive blast in the heart of Delhi. One of the biggest acts of terror this year. The extent of damage explains the intensity of the blast. pic.twitter.com/OmDl6vbJ5J
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 10, 2025
अल फलाह यूनिवर्सिटी के दफ्तर में तलाशी
दिल्ली कार बम धमाके की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम आज ओखला स्थित अल-फलाह के दफ्तर पहुंची. टीम ने यहां कई अहम दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड्स की जांच की, ताकि धमाके से जुड़े संभावित लिंक और संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि की जा सके. सूत्रों के अनुसार, क्राइम टीम ने दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की और CCTV फीड को खंगाला है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या धमाका मामले में किसी अंदरूनी मदद, मीटिंग या लेन-देन का कोई सुराग इस दफ्तर से जुड़ता है या नहीं?
#WATCH | Delhi terror blast case | Delhi Police and Crime Branch officials reach the Okhla (Delhi) office of Al-Falah University located in Faridabad, Haryana.
— ANI (@ANI) November 15, 2025
Association of Indian Universities suspended Al-Falah University with immediate effect. pic.twitter.com/tME0jDoiqC
जांच एजेंसियों का कहना है कि सभी संभावित एंगल को बारीकी से खंगाला जा रहा है और आने वाले समय में कुछ और लोकेशन पर छापेमारी संभव है.










