Delhi Cabinet Reshuffle: दिल्ली कैबिनेट में फेरबदल किया गया है। मंत्री कैलाश गहलोत से न्याय विभाग वापस लिया गया है। उन्हें अब महिला एवं बाल विकास विभाग आवंटित किया गया है। वहीं आतिशी को कानून और न्याय विभाग दिया गया है। पहले महिला एवं बाल विकास विभाग आतिशी के पास था। यानी दोनों मंत्रियों के विभागों की अदला-बदली की गई है।
सबसे ज्यादा विभाग वाली मंत्री बनीं आतिशी
आतिशी अब कानून और न्याय सहित 14 विभागों की देखरेख करेंगी। उनके पास केजरीवाल सरकार के मंत्रियों में सबसे ज्यादा विभाग हो गए हैं। इससे पहले अक्टूबर में आतिशी को जल विभाग का प्रभार सौंपा गया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मुहर लगाई।
Delhi Minister Atishi given the charge of the Law department; Minister Kailash Gehlot allocated the Women and Child Development Department.
— ANI (@ANI) December 8, 2023
---विज्ञापन---
लंबित फाइलों की वजह से बदलना पड़ा विभाग
दरअसल, एलजी वीके सक्सेना ने न्यायिक बुनियादी ढांचे से संबंधित फाइलों को केजरीवाल सरकार से तीन दिन के अंदर मांगा है। माना जा रहा है कि महीनों से लंबित फाइलों की वजह से कैलाश गहलोत से यह विभाग वापस लिया गया है।
फाइलों को देखने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने आतिशी को कानून मंत्रालय सौंपने की सिफारिश की थी। कैलाश गहलोत के पास अब महिला एवं बाल विकास के साथ ही परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना और प्रौद्योगिकी और राजस्व विभाग हो गया है। जबकि आतिशी के पास कानून व न्याय के अलावा जल विभाग, राजस्व, योजना एवं वित्त विभागों की जिम्मेदारी है।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अक्टूबर में कैबिनेट में मामूली फेरबदल किया था। जिसमें सौरभ भारद्वाज से जल विभाग लेकर आतिशी को सौंपा गया था। पर्यटन, कला और संस्कृति विभागों की जिम्मेदारियां भारद्वाज को सौंपी गईं थीं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को मिली IGI एयरपोर्ट और पहाड़गंज में बम धमाके की धमकी