---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के नए कैबिनेट मिनिस्टर्स को मिलने लगे घर, जानें सीएम रेखा और कपिल मिश्रा को कहां अलॉट हुआ?

दिल्ली सरकार के मंत्रियों को सरकारी आवास दिए जाने शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मनजिंदर सिंह सिरसा के लिए घर की तलाश जारी है। जानिए किस मंत्री को कहां पर मकान अलॉट किया गया।

Author Published By : Shabnaz Updated: Apr 9, 2025 11:56
Delhi cabinet ministers

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार बन चुकी है। सरकार बनते ही सभी मत्रियों ने अपना-अपना काम भी शुरू कर दिया। अब दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों को मकान अलॉट होने शुरू हो गए हैं। जिन मंत्रियों को मकान अलॉट किए गए हैं, उनके आशीष सूद, कपिल मिश्रा, विन्द्र इंद्रराज और मोहन सिंह बिष्ट का नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए किसी मकान का चुनाव नहीं किया जा सका है।

किस मंत्री को कहां मिला मकान?

दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों को आवास मिल चुके हैं, जिनके नाम सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक,  आशीष सूद को लिमये मार्ग चाणक्यपुरी में मकान दिया गया है। कपिल मिश्रा को शामनाथ मार्गल पर घर मिला है। इसके अलावा, रविन्द्र इंद्रराज और मोहन सिंह बिष्ट को शामनाथ मार्ग में मकान अलॉट हुआ है। वहीं, परवेश वर्मा को विंडसर प्लेस वाला आवास दिया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: PM Modi के 9 संकल्प कौन से? ‘नवकार महामंत्र दिवस’ पर जिनका सामूहिक रूप से जाप

मुख्यमंत्री और आतिशी को कहां मिला मकान?

इसके अलावा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अभी कोई मकान नहीं दिया गया है। इसके साथ ही मनजिंदर सिंह सिरसा और पंकज सिंह को भी अभी तक कोई मकान नहीं दिया मिला है। LOP आतिशी को 115 अंसारी रोड पर बंगला आवंटित किया गया है। हालांकि, आतिशी ने AB-17 मथुरा रोड पर बंगला मांगा था। आने वाले समय में धीरे-धीरे सभी मंत्रियों को मकान अलॉट कर दिए जाएंगे।

---विज्ञापन---

दिल्ली में भाजपा सरकार

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है। इस बार 27 सालों बाद दिल्ली में कमल खिला है। चुनाव से पहले BJP सरकार ने संकल्प पत्र में कई वादे किए, जिन पर सरकार की जीत के साथ ही काम शुरू किया गया। दिल्ली के बजट में इस बार प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और महिला समृद्धि योजना के अलावा कई बड़े ऐलान किए गए।

ये भी पढ़ें: “नौकरी ढूंढने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बने”, दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने युवाओं से की ये अपील

First published on: Apr 09, 2025 11:38 AM

संबंधित खबरें