---विज्ञापन---

Delhi Budget Session: दिल्ली बजट सत्र का हंगामेदार आगाज, LG के भाषण से पहले AAP-BJP विधायकों का हंगामा

Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को हंगामेदार तरीके से आगाज हुआ। हंगामे के कारण LG के भाषण से पहले से ही सदन की कार्यवाही ठप हो गई। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना के भाषण से पहले ही सदन के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 17, 2023 12:54
Share :
delhi news, delhi budget session, delhi assembly protest, delhi assembly ruckus

Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को हंगामेदार तरीके से आगाज हुआ। हंगामे के कारण LG के भाषण से पहले से ही सदन की कार्यवाही ठप हो गई। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना के भाषण से पहले ही सदन के अंदर हंगामा कर दिया।

बजट सत्र के शुरुआत में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बजट भाषण से पहले ही भाजपा और आप विधायकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। हंगामे को देखते हुए उपराज्यपाल के भाषण से पहले ही सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए ठप हो गई।

---विज्ञापन---

भाजपा विधायकों ने केजरीवाल से की इस्तीफे की मांग

दिल्ली बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की, जबकि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ ‘मोदी-अडानी भाई भाई’ के नारे लगाए। इस बीच, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सदन में व्यवस्था लाने के लिए भाजपा विधायक अनिल बाजपेयी समेत भाजपा के तीन विधायकों को बाहर निकालने का आदेश दिया।

भाजपा विधायकों के बाहर निकाले जाने के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना का बजट भाषण शुरू हुआ। उन्होंने दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र के मामले में विकास की सराहना की। दिल्ली के एल-जी वीके सक्सेना ने कहा, “दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे का उन्नयन किया जा रहा है। मौजूदा क्षमता में 16 हजार से अधिक बेड जोड़ने के लिए नए अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं।”

---विज्ञापन---

आप सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी बीजेपी

केजरीवाल सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में संलिप्तता को लेकर दिल्ली बीजेपी ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया। केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला गुरुवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया था। केंद्र शासित प्रदेश में मुद्दों पर चर्चा के लिए भाजपा ने ने बजट सत्र को 10 दिनों तक बढ़ाने का भी नोटिस दिया है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Mar 17, 2023 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें