Delhi Budget 2023: दिल्ली और केंद्र सरकार में एक बार फिर टकराव बढ़ता दिख रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से कहा गया है कि मंगलवार को सरकार का बजट पेश नहीं होगा। केजरीवाल का दावा है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार बजट पर रोक लगा दी है।
केजरीवाल सरकार की ओर से आरोप लगाया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अब तक दिल्ली सरकार के बजट 20230 को अप्रूवल नहीं मिला है। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के बजट को केंद्र सरकार की मंजूरी चाहिए होती है। बता दें कि दिल्ली सरकार का बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जाना था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय से दिल्ली सरकार के बजट को क्यों नहीं मिली मंजूरी?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार के बजट को मंजूरी नहीं मिलने को गुंडागर्दी बताया है। उधर, उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय ने कहा कि बजट को लेकर केंद्र की चिंताएं हैं जो समय पर केजरीवाल सरकार को बता दी गईं। वहीं, दिल्ली के नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने मुख्य सचिव पर फाइल को छिपाने का आरोप लगाया।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार की ओर से जो बजट मंजूरी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था, इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य के मुद्दों पर कम ध्यान दिया गया था जबकि इनसे ज्यादा विज्ञापन पर ज्यादा फोकस रखा गया था। इस पर केंद्र ने केजरीवाल सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन अब तक दिल्ली सरकार ने जवाब नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि इसी वजह से गृह मंत्रालय ने बजट रोका है।
बता दें कि दिल्ली का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू हुआ है। केजरीवाल सरकार का बजट आज पेश होना था, लेकिन अब केजरीवाल सरकार के दावा के मुताबिक मंगलवार को बजट पेश नहीं हो पाएगा।